23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में हाफिज सईद के मरने की खबर, सोशल मीडिया में हड़कंप, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

Hafiz Saeed Death in Pakistan: पाकिस्तान के झेलम में जमात-उद-दावा के नेता पर हमला हुआ, जिसमें हाफिज सईद के मारे जाने की अफवाह फैली. उसके भतीजे अबू कताल की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Hafiz Saeed Death in Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंजाब प्रांत में जमात-उद-दावा के एक वरिष्ठ नेता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. इस हमले में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, इस खबर की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारियों के अनुसार, यह हमला पंजाब के झेलम इलाके में हुआ, जब जमात-उद-दावा का एक प्रमुख नेता अपनी गाड़ी से यात्रा कर रहा था. प्रारंभिक खबरों में बताया गया कि हमले में हाफिज सईद गंभीर रूप से घायल हो गया था, और उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता समद याकूब ने दावा किया कि हाफिज सईद जिंदा है, लेकिन उसके बेटे तल्हा सईद की आवाज से ऐसा लग रहा था कि वह किसी बड़े नुकसान से परेशान है.

इसके अलावा, इस हमले में हाफिज सईद के भतीजे और उसके करीबी सहयोगी नदीम उर्फ अबू कताल की मौत की पुष्टि की गई है. अबू कताल भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ हमला भी शामिल है. इसके अलावा, अबू कताल 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी हमले में भी शामिल था, जहां कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे.

News Of Hafiz Saeed Death In Pakistan
राजा मुनीब का एक्स पर पोस्ट

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद का खासमखास ढेर, पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल का खात्मा

पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने भी इस हमले में हाफिज सईद के भतीजे की मौत की पुष्टि की है. हमले के बाद झेलम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने अस्पतालों की निगरानी कड़ी कर दी है. झेलम पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और मारे गए लोगों की पहचान की पुष्टि की जा रही है.

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हमले में मारा गया व्यक्ति जमात-उद-दावा का कोई अन्य वरिष्ठ नेता हो सकता है, जिसका नाम जफर इकबाल या फैजल नदीम उर्फ अबू कातिल बताया जा रहा है. अभी तक इस हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार या सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और कई अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर हाफिज सईद की मौत की खबर सच साबित होती है, तो यह भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि वह लंबे समय से भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता आ रहा था. अब सभी की नजरें इस खबर की आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हैं.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel