26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nikita Casap: ट्रंप को मारने की साजिश कर रहा था 17 साल का छात्र, पहले मां-बाप को बनाया शिकार

Nikita Casap: अमेरिका के निवासी निकिता कासैप को अपने माता-पिता की हत्या और डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. निकिता पर आरोप है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारकर उनकी सरकार को गिराने की साजिश कर रहा था.

Nikita Casap: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय निकिता कासैप नाम के लड़के पर अपने ही माता-पिता की हत्या करने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. इस मामले का पता तब चला जब निकिता के परिजनों ने फरवरी के महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज की.

दरअसल, बहुत दिनों से निकिता के पिता काम पर नहीं गए थे और निकिता भी 2 हफ्तों से गायब थी. जिससे परेशान परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस 28 फरवरी को निकिता के घर जांच के लिए पहुंची, तो उन्हें घर के अंदर निकिता की मां और पिता की लाश मिली. जिसके बाद निकिता को मार्च के महीने में अपनी मां तातियाना कासैप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कर रहा था साजिश

पुलिस ने निकिता को ‘कैनसस’ में एक ट्रैफिक चेक के दौरान गिरफ्तार किया. निकिता को जब गिरफ्तार किया गया, तब उसके पास से हथियार, 14,000 डॉलर कैश और एक पासपोर्ट मिला. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई, तब उन्हें उसके पास से एक तीन पन्नों वाला एक घोषणा पत्र मिला, जिसमें ट्रंप की हत्या और सरकार गिराने की बात लिखी हुई थी. इसके अलावा हिटलर की तारीफें और नस्लभेद की बातें भी लिखी हुई थीं.

घोषणा पत्र में क्या लिखा हुआ था?

पत्र में लिखा था कि अगर ट्रंप और उप राष्ट्रपति को मार दिया जाए, तो सरकार में हड़कंप मच जाएगा. इसके अलावा हिटलर के नाम के नारे लगाते हुए उसने लिखा “Hail Hitler, Hail The White Race.” इसके अलावा निकिता के फोन में “नौ कोणों का आदेश” नाम के एक चरमपंथी नाजी संगठन से जुड़ा दस्तावेज भी मिला.

निकिता को किस दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा?

निकिता को 9 तरह के गंभीर आरोप लगने के बाद उसे Waukesha County के जेल में भेज दिया गया है. अमेरिका के कोर्ट में 7 मई को निकिता को पेश किया जाएगा. उसके नाम पर पहली डिग्री हत्या, आतंकवादी साजिश और अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या की योजना बनाने के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़े: Bangladesh News : बांग्लादेश मरीजों को इलाज के लिए क्यों भेज रहा है पाकिस्तान? वजह  कर देगी हैरान

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel