Nuclear Attack Video : तेहरान में ईरान के परमाणु हथियार और मिसाइल निर्माण से जुड़े ठिकानों पर इजरायल ने एक बड़ा हवाई हमला किया. इसकी जानकारी इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दी. IDF के अनुसार, 60 फाइटर जेट्स ने तेहरान क्षेत्र में 20 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. यह हमला IDF की खुफिया शाखा के सटीक निर्देश पर हुआ. इस बीच डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो जारी किया है जो परमाणु हमले का है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–परमाणु हथियार वास्तव में क्या हैं? यह जानने के लिए देखें कि वे वास्तव में कितने शक्तिशाली हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
What exactly are nuclear weapons?
— Israel Defense Forces (@IDF) June 18, 2025
Watch to find out how powerful they really are: pic.twitter.com/3KLfBBtpDg
इजराइली सेना ने बताया कि इस हमले का उद्देश्य ईरान के परमाणु हथियार प्रोजेक्ट और मिसाइल निर्माण को नुकसान पहुंचाना है. IDF के अनुसार, लड़ाकू विमानों ने ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया जहां हथियार बनाए जाते हैं, सेंट्रीफ्यूज तैयार होते हैं और रिसर्च एवं डेवलपमेंट से जुड़ा काम किया जाता है.
यह भी पढ़ें : Video : हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं, हम डर गए, भारत लौटे छात्रों ने बताए ईरान के हालात
IDF ने आरोप लगाया कि ईरानी शासन यूरेनियम को नागरिक जरूरत से ज्यादा स्तर तक संवर्धित कर रहा है. उनका कहना है कि यह संवर्धन शांतिपूर्ण उद्देश्यों से नहीं, बल्कि परमाणु हथियार बनाने के इरादे से किया जा रहा है.