26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Air Pollution: लाहौर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, AQI 1000 के पार, स्कूल बंद

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. खासकर दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में स्थिति और भी खराब हो चुकी है.

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान के लाहौर में हवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी है. पिछले दो दिन से लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 1000 से अधिक दर्ज किया जा रहा है.

लाहौर में स्कूल बंद, मास्क पहनना अनिवार्य

वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति के कारण लाहौर के अधिकारियों ने सोमवार को प्राथमिक स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की. एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम 1.4 करोड़ की आबादी वाले शहर में बच्चों को श्वसन संबंधी और अन्य बीमारियों से बचाने के बड़े प्रयास के तहत उठाया गया है. वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने लाहौर में हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लाहौर में सप्ताहांत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1,000 के ऊपर पहुंच गया जो पाकिस्तान में सर्वाधिक है.

वायु प्रदूषण से बच्चे और बुजुर्ग हो रहे बीमार

भारत की सीमा से लगे शहर लाहौर में पिछले महीने से ही वायु की गुणवत्ता खराब होने लगी है, और विषैले धुएं से मुख्य रूप से बच्चों तथा बुजुर्गों समेत हजारों लोग बीमार होने लगे हैं. पंजाब पर्यावरण संरक्षण विभाग ने बताया कि हवा में पीएम 2.5 या सूक्ष्म कणों की सांद्रता 450 के करीब पहुंच गई है, जिसे खतरनाक माना जाता है.

लाहौर था बागों का शहर, बढ़ती जनसंख्या की वजह से हरियाली पर खतरा

लाहौर को कभी बागों के शहर के रूप में जाना जाता था, जो 16वीं से 19वीं शताब्दी तक लगभग हर जगह देखने को मिलते थे. लेकिन तेजी से बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती जनसंख्या वृद्धि की वजह से हरियाली के लिए बहुत कम जगह रह गई है.

पाकिस्तान ने भारत पर ठीकरा फोड़ा

लाहौर में वायु प्रदूषण के लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पंजाब सूबे के मंत्रियों ने वायु गुणवत्ता की खतरनाक स्थिति के लिए भारत की ओर से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार बताया. पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रांत पाकिस्तान विदेश कार्यालय से भारत के साथ सीमा पार प्रदूषण के मुद्दे को उठाने का अनुरोध करेगा. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी भारत के साथ जलवायु कूटनीति का आह्वान किया और कहा कि वह प्रदूषण के मुद्दे पर संयुक्त रूप से विचार करने के लिए जल्द ही भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel