Pakistan Kalash Tribe Worship Hindu God: पाकिस्तान में जहां एक ओर अल्पसंख्यकों के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदूकुश की पहाड़ियों में एक बेहद खास और अनोखी जनजाति आज भी अपनी परंपराओं और संस्कृति को संजोए हुए है. अफगानिस्तान की सीमा के करीब, दुर्गम हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला की घाटियों में कलाश नाम की यह जनजाति रहती है, जो मूर्तिपूजक है और जिसकी परंपराएं काफी हद तक हिंदू रीति-रिवाजों से मिलती-जुलती हैं.
कलाश जनजाति की स्त्रियों को उनकी विशिष्ट सुंदरता के लिए जाना जाता है. वे रंग-बिरंगे परिधान पहनती हैं और खास तरह की पहाड़ी टोपी तथा पक्षियों के पंखों से खुद को सजाती हैं. इस जनजाति की महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त है. वे घर की आर्थिक जिम्मेदारियों में अहम भूमिका निभाती हैं, भेड़-बकरियों की देखभाल करती हैं और माला, पर्स जैसे सामान तैयार करके परिवार की आजीविका में योगदान देती हैं.
कलाश जनजाति में शादी कैसे होती है? (Kalash Tribe)
कलाश जनजाति में महिलाओं को अपने जीवनसाथी चुनने की आजादी है. साल में तीन बार “गंजूलिक” नाम का उत्सव आयोजित होता है, जिसमें युवक-युवतियां एक-दूसरे से मिलते हैं. यदि कोई लड़की किसी लड़के को पसंद करती है, तो वह उसके साथ जा सकती है. यहां तक कि विवाह के बाद भी, यदि महिला किसी अन्य पुरुष के साथ जाना चाहे, तो उसे रोका नहीं जाता. विवाह संबंधों को लेकर समाज में खुलापन है, हालांकि मासिक धर्म के समय महिलाओं को अलग रहने की परंपरा आज भी कायम है. इस दौरान वे एक विशेष सामुदायिक भवन में रहती हैं, जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. उनका मानना है कि इस दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखना देवी-देवताओं की कृपा के लिए आवश्यक है.

इतिहासकारों के अनुसार, कलाश जनजाति का इतिहास सिकंदर महान के युग से भी पुराना है. हालांकि ऐसा माना जाता है कि सिकंदर की सेनाओं के संपर्क में आने के बाद इस जनजाति के रक्त में कुछ मिश्रण अवश्य हुआ होगा. इसी वजह से कुछ लोग इन्हें सिकंदर के वंशज भी मानते हैं. फिर भी, यह जनजाति हजारों सालों से अपनी संस्कृति, धर्म और परंपराओं को बनाए रखने में सफल रही है.
The Kalash are an Aryan tribe numbering around 5,000 individuals living on the Pakistan and Afghanistan border. Known to have a high degree of blonde hair and blue eyes, they subscribe to an ancient non-Vedic pagan religion that includes sacrifice and is in alignment with nature. pic.twitter.com/S1lpIUTP9a
— Robert Sepehr (@robertsepehr) August 3, 2023
Pakistan में कलाश जनजाति की कितनी आबादी?
पाकिस्तान की 2018 की जनगणना के अनुसार, इस जनजाति की कुल जनसंख्या महज चार हजार के आसपास है. पाक सरकार ने हाल ही में उन्हें एक अलग जनजातीय पहचान दी है. कलाश लोग शिव, इंद्र और यम जैसे हिंदू देवी-देवताओं से मिलते-जुलते देवताओं की पूजा करते हैं, लेकिन वे स्वयं को हिंदू नहीं मानते. उनका धर्म और रीति-रिवाज पूरी तरह से स्वतंत्र और अद्वितीय हैं. इस तरह, पाकिस्तान की मुख्यधारा से कटे हुए हिंदूकुश के इन पहाड़ों में कलाश जनजाति एक जीवित विरासत की तरह विद्यमान है, जो आधुनिकता के प्रभाव से दूर रहकर अपनी परंपराओं को जीवित रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें: 90 साल के दादाज़ान ने की शादी, बेगम की उम्र जानकर पकड़ लेंगे माथा