26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan News: ‘एक्स’ की सेवाओं के निलंबन से सिंध हाईकोर्ट नाराज, गृह मंत्रालय को सुनाया यह फैसला

Pakistan News: पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सिंध हाई कोर्ट ने नाखुशी जाहिर की है. एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गृह मंत्रालय एक सप्ताह के भीतर निलंबन के संबंध में अपना निर्णय रद्द करें. कोर्ट ने सुनवाई नौ मई तक के लिए स्थगित कर दी है. साथ ही गृह मंत्रालय को कारण बताने का निर्देश दिया है.

Pakistan News: पाकिस्तान में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाओं को फरवरी से लगातार निलंबित किये जाने को लेकर सिंध हाई कोर्ट नाखुश है. मामले पर अप्रसन्नता जताते हुए सिंध हाई कोर्ट आज यानी ने बुधवार को गृह मंत्रालय को एक सप्ताह के भीतर निलंबन के संबंध में अपना निर्णय रद्द करने का निर्देश दिया है. ‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील अहमद अब्बासी ने ‘एक्स’ की सेवाओं पर निलंबन को लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय को ऐसा करके क्या हासिल हो रहा है.

पाकिस्तान ने दिया था राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का हवाला

बता दें, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाओं को पाकिस्तान ने फरवरी में निलंबित कर दिया था. खबर के अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि उसने गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों से निर्देश मिलने के बाद सोशल मीडिया मंच पर रोक लगा दी है. ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार नियामक संस्था के बयान के बाद, गृह मंत्रालय ने एक अलग मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि इंटरनेट पर अपलोड की गई सामग्री देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

याचिकाकर्ता ने दी यह दलील

सेवाओं के निलंबन को लेकर नाखुशी जताते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ‘एक्स’ और अन्य सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल करने से विस्फोट नहीं होता है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसा लगता है कि ‘एक्स’ की सेवाओं को निलंबित करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि गृह मंत्रालय 17 फरवरी को जारी किए गए निर्देशों को वापस नहीं लेता है तो अदालत अपना आदेश पारित करेगी. इसके बाद अदालत ने सुनवाई नौ मई तक के लिए स्थगित कर दी और गृह मंत्रालय को उक्त तारीख पर सोशल मीडिया मंच की सेवाओं को निलंबित किये जाने का कारण बताने का निर्देश दिया.

Read Also : Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे का किया ऐलान, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel