Air India Plane Crash: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. शहबाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अहमदाबाद के निकट एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं. हम इस भारी क्षति से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हृदय विदारक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.’’
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी विमान हादसे पर जताया दुख
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के समक्ष संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह भयावह हादसा सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो नवाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. यह भयावह क्षति सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’’
बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी विमान हादसे पर प्रतिक्रिया दी
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, ‘‘आज सुबह हुई एक दुखद घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. लगभग 240 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान भारत के अहमदाबाद के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
अहमादाबाद से लंदन जा रहा था एयर इंडिया का विमान
एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे.