26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, नोट गिनते दिख रहे प्रदर्शनकारी, Video वायरल

Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में महंगाई चरम पर है. लोग बेहद गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहले ही सरकारी आवास छोड़कर भाग चुके थे. अब राष्ट्रपति भी भाग गये हैं. उनके आधिकारिक आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है.

Srilanka Crisis: श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास को जलाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी रुपये गिनते दिख रहे हैं. नोटों के बंडल दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन का है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति राजपक्षे गोटबाया के आधिकारिक आवास से करोड़ों रुपये मिले हैं.

बेडरूम से बाथरूम तक पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा

श्रीलंका के समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन से जो राशि बरामद हुई है, उसे सिक्यूरिटी यूनिट्स को सौंप दिया गया है. जांच अधिकारी तथ्यों का पता लगाने में जुटे हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गये. स्वीमिंग पूल से लेकर राष्ट्रपति के बेडरूम तक में धमा-चौकड़ी मचायी. किचन से बेडरूम और बाथरूम तक पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है.

Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में जारी संकट के बीच आया श्रीलंकाई सेना प्रमुख का बयान, कही ये बात
श्रीलंका में महंगाई चरम पर

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में महंगाई चरम पर है. लोग बेहद गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहले ही सरकारी आवास छोड़कर भाग चुके थे. अब राष्ट्रपति भी भाग गये हैं. उनके आधिकारिक आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. कोई स्वीमिंग पूल में नहा रहा है, तो कोई राष्ट्रपति के बाथरूम में शावर का आनंद ले रहा है.


श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरायी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ढाई करोड़ की आबादी वाले श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. भारत का यह पड़ोसी मुल्क अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. खाद्यान्न से लेकर पेट्रोलियम तक का संकट है. पड़ोसी देशों की मदद के भरोसे है. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म सा हो गया है. इसकी वजह से ईंधन और अन्य जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं.


पेट्रोलियम खरीदने के भी श्रीलंका के पास पैसे नहीं

पेट्रोलियम पदार्थों का आयात करने के भी पैसे सरकार के पास नहीं हैं. आवश्यक वस्तुओं के लिए भी इसके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में लोगों ने विद्रोह कर दिया है. पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों ने आवाज बुलंद की. प्रधानमंत्री को नौसेना अड्डा में शरण लेनी पड़ी. अब राष्ट्रपति को भी अपना भवन छोड़कर पलायन करना पड़ा है. हजारों लोग सड़क पर उतर गये हैं.


6 महीने तक राष्ट्रपति भवन में रहेगा एक समूह- साहाजय

प्रदर्शनकारियों में एक साहाजय ने कहा है कि प्रदर्शन 13 जुलाई तक जारी रहेगा. जब तक राष्ट्रपति इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. 6 महीने तक एक समूह यहां रहेगा. बाकी लोग लौट जायेंगे. हमें न्याय चाहिए. हम अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजनीतिज्ञ से शक्तिशाली होती है जनता- अकुशला फर्नांडो

दूसरी तरफ, अकुशला फर्नांडो ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस्तीफा की घोषणा कर दी है. हम आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. हम यहां 13 जुलाई तक रहेंगे. हमें उन पर भरोसा नहीं रहा. राष्ट्रपति ने हमारे देश को बेच दिया है. हम राष्ट्रपति भवन में दाखिल हुए हैं, यह दिखाने के लिए कि जनता किसी राजनीतिज्ञ से ज्यादा शक्तिशाली होती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel