23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी से बढ़ जाएगी डीजल-पेट्रोल की कीमत? जानें बीपीसी ने क्या कहा

Petrol Diesel Price: बांग्लादेश में डीजल-पेट्रोल की कीमत को लेकर बीपीसी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन उल अहसन का बयान सामने आया है. उन्होंनें कहा है कि तेल की कीमत कम नहीं होगी.

Petrol Diesel Price: बांग्लादेश तंगी से जूझ रहा है. इस बीच लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या डीजल और पेट्रोल के दाम नये साल में बढ़ जाएंगे? इस सवाल का जवाब बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसी) ने दिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि जनवरी में देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है. बीपीसी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन उल अहसन ने ढाका ट्रिब्यून से इस संबंध में बात की और यह जानकारी दी.

न कम होगी ईंधन की कीमत, न बढ़ेगी : मोहम्मद अमीन उल अहसन

मोहम्मद अमीन उल अहसन ने कहा, ”अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूदा डॉलर असेसमेंट करने के बाद यह बात कही जा सकती है कि जनवरी में ईंधन की कीमतों में कमी तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन कीमतों में वृद्धि की कोई संभावना नहीं है.” बीपीसी के अध्यक्ष ने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारा डॉलर असेसमेंट टारगेट 120-121 टका के आसपास है, जबकि मौजूदा एक्सचेंज रेट 127-128 टका है. हालांकि, ईंधन खरीद के लिए विदेशी कंपनियों के साथ हाल ही में बातचीत हुई. इसके परिणामस्वरूप प्रीमियम निर्धारित करने में प्रति उत्पाद 3.50 डॉलर से अधिक की बचत हुई है. बीपीसी को ईंधन इम्पोर्ट पर 7,670 करोड़ टका की बचत हो रही है.

सरकार-से-सरकार समझौतों के तहत क्या हुआ?

बीपीसी सूत्रों के अनुसार, सरकार-से-सरकार समझौतों के तहत इम्पोर्ट ईंधन के लिए प्रीमियम 12.3 डॉलर था, लेकिन चर्चा के माध्यम से इसे घटाकर 8.83 डॉलर कर दिया गया है. इससे अगले छह महीनों में 2.565 मिलियन टन ईंधन के इम्पोर्ट पर लगभग 7,670 करोड़ टका की बचत होगी. बीपीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि जी-टू-जी समझौतों के तहत, आपूर्तिकर्ताओं को प्रति बैरल अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अलावा ईंधन आयात पर प्रीमियम मिलता है. वर्तमान में, 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक, रिफाइंड डीजल के लिए प्रीमियम 8.75 डॉलर प्रति बैरल निर्धारित है.

ये भी पढ़ें : Bangladesh में फिर आंदोलन की सुगबुगाहट, छात्रों ने संविधान बदलने की कर दी मांग

जुलाई से दिसंबर तक जेट ए-1 ईंधन की कीमत 10.88 डॉलर प्रति बैरल, फर्नेस ऑयल की कीमत 46.70 डॉलर प्रति बैरल, ऑक्टेन की कीमत 9.88 डॉलर प्रति बैरल और समुद्री ईंधन की कीमत 76.88 डॉलर प्रति बैरल रही. 2025 की पहली छमाही (1 जनवरी से 30 जून) के लिए रिफाइंड डीजल का प्रीमियम घटाकर 5.11 डॉलर प्रति बैरल कर दिया गया है, जो पिछली कीमत से 3.64 डॉलर कम है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel