Plane Crash Video : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, सैन डिएगो शहर के पास एक रिहायशी इलाके में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राइवेट प्लेन क्रैश होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों ने अब तक आंकड़े जारी नहीं किए हैं. विमान के गिरने से करीब 15 घरों में आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. देखें वीडियो.
Aftermath and fire after Cessna #planecrash in #SanDiego neighborhood. Matt Baker reporting live.
— Matt Baker (@slave_2_liberty) May 22, 2025
Jet fuel ignited homes and cars all on board the plane perished. Streets evacuated. Navy housing in Murphy Canyon, hitting 15 homes (red pin). Thick fog. The plane was trying to… pic.twitter.com/CDC3GxvDLY
15 घरों में आग लग गई
सैन डिएगो के पास एक रिहायशी बस्ती में प्राइवेट प्लेन के क्रैश होने से लगभग 15 घरों में आग लग गई. हादसे के समय घरों में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लेने का दावा किया गया है. वहीं, विमान में लगभग 10 पैसेंजर सवार होने की जानकारी पुलिस और फायर विभाग ने दी है. प्लेन कहां से आया था और कहां जा रहा था. इस संबंध में सैन डियागो के अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. केवल इतना कहा कि यह प्लेन मिडिल वेस्ट से आ रही थी.
More visuals from the San Diego plane crash coming in—this incident is bigger than it looks. Stay tuned.#planecrash #SanDiego #California https://t.co/9ujv6xmzcY pic.twitter.com/zlX788IPNl
— World Wire (@WorldWireX) May 22, 2025