26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिडनी में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- मैंने 2014 में किया वादा पूरा किया

PM Modi grand welcome in Sydney पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आयी एक कलाकार दिव्या ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैंने 2014 में जो आपसे वादा किया था, उसे पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधान मंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसलिए मैं यहां हूं सिडनी में एक बार. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की. इससे पहले सिडनी में उनका भव्य स्वागत किया गया. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया. भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब 20 हजार भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए.

सिडनी में लगे मोदी-मोदी के नारे

पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आयी एक कलाकार दिव्या ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं. हमनें बहुत तैयारियों और उत्सुकता के साथ कई महीनों तक इस पल का इंतजार किया है. हम बहुत खुश हैं कि वो पल आ गया है और हम सभी इस वक्त यहां पर हैं. एक मुस्लिम भारतीय खुरैशी ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं यही हूं तो उत्साहित हूं कि वह (पीएम मोदी) क्या बोलते हैं? हमने उन्हें पहले भी सुना है तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी वैसा ही हो.

2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले बाद 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उसके बाद यह उनकी दूसरी यात्रा है. मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव पर सोमवार को सिडनी पहुंचे.

Also Read: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पीएम नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहने पर पटना में केस दर्ज

ऑस्ट्रेलियाई में भारतीय समुदाय की जनसंख्या 2.8 प्रतिशत

ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel