24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shinzo Abe Death: शिंजो आबे के निधन पर क्वाड नेताओं ने जताया शोक, कहा- परिवर्तनकारी नेता थे

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को बीते दिनों नारा में प्रचार भाषण के दौरान पीछे से गोली मार दी गई थी. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अब उनके निधन पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

जापान के साथ क्वॉड समूह की स्थापना करने वाले देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के नेताओं ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने समूह की स्थापना में ”रचनात्मक भूमिका” निभाई और मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने को लेकर अथक प्रयास किए. आपको बता दें कि आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापान के नारा में प्रचार भाषण के दौरान पीछे से गोली मार दी गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांसें और दिल की धड़कनें नहीं चल रही थीं. बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

क्वाड नेताओं ने जारी किया संयुक्त बयान

स्वास्थ्य कारणों से 2020 में पद छोड़ने से पहले शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे थे. शुक्रवार को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हम, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के नेता जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या को लेकर स्तब्ध हैं.” नेताओं ने आबे को जापान के लिए और तीनों देशों के साथ जापान के अलग-अलग संबंधों के लिए एक ”परिवर्तनकारी नेता” करार दिया.

आबे ने निभाई रचनात्मक भूमिका

नेताओं ने कहा, ”उन्होंने (आबे) क्वॉड समूह की स्थापना में भी एक रचनात्मक भूमिका निभाई और एक मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने को लेकर अथक प्रयास किए.” आबे चीन के बढ़ते प्रभाव और सैन्य ताकत का मुकाबला करने के उद्देश्य से बनाए गए क्वॉड समूह के वास्तुकारों में से एक थे. चार देशों ने 2017 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार का मुकाबला करने के लिए ”क्वॉड” की स्थापना करने के लंबे काफी समय से लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था. क्वॉड नेताओं ने ”एक शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में अपने प्रयासों को दोगुना करके” आबे की स्मृति का सम्मान करने का संकल्प लिया और कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं जापान के लोगों और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ हैं.

Also Read: शिंजो आबे के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान, बोले- उनके जाने से स्तब्ध हूं
आबे की हत्या पर दुनिया भर के नेताओं में शोक

आबे की हत्या पर दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह आबे की ”भयावह हत्या” से बहुत दुखी हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आबे को बहुपक्षवाद के रक्षक, सम्मानित नेता और संयुक्त राष्ट्र के समर्थक के रूप में याद किया जाएगा. बयान में कहा गया, ”महासचिव शांति व सुरक्षा को बढ़ावा देने, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में काम करने और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा की वकालत करने के लिए शिंजो आबे की प्रतिबद्धता को याद करते हैं. सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे आबे देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और जापान के लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित थे.”(भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel