Resume For Job : नौकरी के लिए आवेदन कई लोग करते हैं. इसके लिए वे रिज्यूमे भेजते हैं. यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो एक रिज्यूमे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. जी हां…एक व्यक्ति ने आधे छपे हुए रिज्यूमे के जरिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जो मजेदार होने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करता है. यह वायरल रिज्यूमे एक नौकरी आवेदन का केवल ऊपरी हिस्सा दिखाता है. इसमें उम्मीदवार का आधा चेहरा और एक सामान्य करियर गोल दिखाता है. इस रिज्यूमे को देखकर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
रिज्यूमे का पंचलाइन लोगों को कर रहा है आकर्षित
इस रिज्यूमे में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वह थी पेज के बीचों-बीच लिखी गई एक दिलचस्प और चटपटी लाइन– “Hire me to unlock my full potential.” इस लाइन के बाद न तो कोई अनुभव लिखा है और न ही कोई योग्यता. रिज्यूमे यहीं पर जानबूझकर अधूरा छोड़ दिया गया है, ताकि इस मजेदार स्लोगन की बात सीधे दिल तक पहुंचे. रिज्यूमे के ऊपर करियर ऑब्जेक्टिव में लिखा है: “आपकी कंपनी का हिस्सा बनकर मैं अपने कौशल को बढ़ाना, अधिक ज्ञान प्राप्त करना और एक प्रोफेशनल के रूप में अपने व्यक्तित्व को विकसित करना चाहता/चाहती हूं.” लेकिन जो चीज इस रिज़्यूमे को वाकई यादगार बनाती है, वह है इसका पंचलाइन.
इस चालाक अंदाज ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया है, जहां यूजर्स उम्मीदवार की रचनात्मकता, आत्मविश्वास की जमकर सराहना कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे मीम या फोटोशॉप किया हुआ बता रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुए इस “आधे छपे रिज्यूमे” को लेकर लोगों ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “ये तो बाकी सभी उम्मीदवारों से अलग जरूर दिखेगा—but इसमें कोई कॉन्टैक्ट जानकारी ही नहीं है, तो कोई उसका ‘फुल पोटेंशियल’ कैसे अनलॉक करेगा?” एक अन्य ने इसे एक प्रैंक बताते हुए कहा, “ये तो सिर्फ मीम बनाने के लिए किया गया आइडिया लगता है.”