28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Travel Ban List: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 963 लोगों पर इस रूस ने लगाया ट्रैवल बैन

Russia Travel Ban List: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 963 अमेरिकियों की रूस यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि जो बाइडेन और 962 अन्य लोग, जिनका नाम ट्रैवल बैन लिस्ट में शामिल है, रूस की यात्रा नहीं कर सकेंगे.

Russia Travel Ban List: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 963 अमेरिकियों की रूस यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि जो बाइडेन और 962 अन्य लोग, जिनका नाम ट्रैवल बैन लिस्ट में शामिल है, रूस की यात्रा नहीं कर सकेंगे. जिन लोगों पर रूस ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन भी शामिल हैं.

88 दिन से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 88 दिनों से युद्ध जारी है. जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, पश्चिमी और यूरोपीय देश मास्को से नाराज चल रहे हैं. अमेरिका की अगुवाई में पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाये हैं. यूरोपियन यूनियन ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाये हैं. अमेरिका ने यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार भी उपलब्ध कराये.

इन लोगों पर रूस ने लगाया प्रतिबंध

रूस ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, पेंटागन लॉयड ऑस्टिन और सीआईए चीफ विलियम बर्न्स के नाम शामिल हैं. रूस के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर उन लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिन्हें बैन किया गया है.

Also Read: Russia Ukraine War: अब शुरू होगा तीसरा विश्‍व युद्ध ? रूस ने दी ये चेतावनी
अमेरिका ने किया शत्रुतापूर्ण व्यवहार

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वाशिंगटन ने रूस के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया है. बता दें कि 24 फरवरी को पहली बार रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया. इसके बाद पश्चिमी देशों ने रूस के प्रति आक्रामक रवैया अपनाया और यूक्रेन का समर्थन करना शुरू कर दिया. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने जब खुलकर यूक्रेन का समर्थन करना शुरू कर दिया. नाटो भी खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गया.

रूस ने दी थी परमाणु हमले की चेतावनी

इसके बाद रूस ने चेतावनी दी कि अगर नाटो ने यूक्रेन की मदद की, तो वह परमाणु हमला कर देगा. इसके बाद नाटो, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने यूक्रेन को कई तरह से मदद की, लेकिन कोई सीधे तौर पर युद्ध में शामिल नहीं हुआ. इसके लिए कई बार पश्चिमी देशों और यूरोपियन यूनियन के साथ नाटो पर भी यूक्रेन का राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जमकर बरसे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel