26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन से देश में रहते हैं सबसे अधिक ‘सेल्फ डिपोर्ट’ लोग? जानकार रह जाएंगे हैरान

Self Deport Immigrants: अमेरिका ने अपने नए कानून के तहत वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश भेजने का प्लान बनाया है.

Self Deport Immigrants: अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने हाल ही में CBP Home नामक एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोग खुद को स्व-निर्वासित (Self Deport) कर सकते हैं, यानी बिना सरकारी हस्तक्षेप के अपने देश वापस लौट सकते हैं.

भारतीय छात्रा ने किया ‘सेल्फ डिपोर्ट’

रंजनी श्रीनिवासन अमेरिका में F-1 स्टूडेंट वीजा पर रह रही थीं, इस ऐप का इस्तेमाल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्होंने 11 मार्च को CBP Home ऐप के जरिए खुद को सेल्फ डिपोर्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण 5 मार्च को उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, जिससे उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

प्रवासियों के लिए चिंता का विषय

DHS की इस नई नीति से अमेरिका में रह रहे प्रवासियों के बीच चिंता बढ़ गई है. अब तक, अमेरिकी एजेंसियां अवैध प्रवासियों को पकड़कर जबरन देश से बाहर निकालती थीं, लेकिन अब यह जिम्मेदारी अप्रवासियों पर ही डाल दी गई है. इस बीच, कई मानवाधिकार संगठनों ने इस नीति की आलोचना करते हुए इसे अमानवीय करार दिया है.

भारत से सबसे ज्यादा प्रवासी जाते हैं विदेश

दुनियाभर में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 25 लाख भारतीय विदेश जाते हैं जबकि 2020 तक दुनिया भर में 1.8 करोड़ भारतीय प्रवासी थे. अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद यूएई, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, मलेशिया और न्यूजीलैंड का स्थान आता है.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel