30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम बनने से पहले ही कश्मीर राग अलापने लगे शाहबाज शरीफ, भारत से संबंधों पर कह दी ये बात

shehbaz sharif new pm of pakistan : शहबाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर विवाद का हल नहीं हो जाता, तब तक यह संभव नहीं है. शहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव होगी.

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतारने में पाकिस्तान के विपक्षी दल कामयाब हो गये. अविश्वास प्रस्ताव में पटखनी खाने के बाद इमरान खान सत्ता से बेदखल हो गये. उनकी जगह शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के प्रधानमंत्री बनने के प्रबल आसार हैं. लेकिन, पीएम पद की शपथ लेने से पहले ही शहबाज शरीफ कश्मीर राग अलापने लगे हैं. उन्होंने भारत से संबंधों पर भी बड़ी बात कह दी है.

भारत से शांतिपूर्ण संबंध कायम नहीं हो सकते

शहबाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर मसले (Kashmir Dispute) के हल होने तक भारत से शांतिपूर्ण संबंध कायम नहीं हो सकते. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif Pakistan PM) अब पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री (Pakistan New PM Name) बनने जा रहे हैं. सोमवार यानी 11 मई 2022 को नेशनल असेंबली की बैठक में पीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग जायेगी.

पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव

शहबाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर विवाद का हल नहीं हो जाता, तब तक यह संभव नहीं है. इस्लामाबाद में जियो न्यूज के साथ साक्षात्कार में उन्होंने ये बातें कहीं. शहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव होगी. वह भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं हो जाता.

Also Read: इमरान खान की एक और नापाक साजिश, सेना प्रमुख बाजवा को बर्खास्त करने की कोशिश की

नये युग का आगाज करेंगे

शहबाज शरीफ ने वादा किया कि वह देश में नये युग का आगाज करेंगे. आपसी सम्मान को बढ़ावा देंगे. सरकार बनाने के बाद विपक्षी नेताओं के साथ परामर्श करेंगे और तब अपनी नयी कैबिनेट का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठायेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके. पाकिस्तान अभी कर्ज में डूबा है. लगातार बढ़ती महंगाई से अवाम परेशान है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel