23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunita Williams: अंतरिक्ष से अद्भुत दिखता है भारत, सुनीता विलियम्स का लाजवाब जवाब, भारत आने को लेकर कही यह बात

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो अपने पिता की जन्मभूमि यानी भारत जरूर आएंगी, और भारत में लोगों के साथ अंतरिक्ष खोज के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी. अंतरिक्ष खोज पर इसरो के साथ उनके सहयोग की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एक्सिओम मिशन’ पर जा रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शानदार हैं.

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखता है. मीडिया से बात करने के दौरान एक सवाल के जवाब में सुनीता ने कहा ‘भारत अद्भुत है. मैं आपको बताना चाहूंगी कि हम जब भी हिमालय के ऊपर से गुजरे तो बुच ने हिमालय की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरें लीं. बेहद अद्भुत है.’ अंतरिक्ष खोज पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ उनके सहयोग की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एक्सिओम मिशन’ पर जा रहे भारतीय नागरिक शानदार हैं.

उनका हिस्सा बनना हम पसंद करेंगे- सुनीता

सुनीता विलियम्स से यह भी पूछा गया कि क्या वह भारत के स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम में मदद करेंगी. सुनीता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम किसी समय मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने अनुभव शेयर करने की उनकी भी इच्छा है. भारत को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है यहां का लोकतंत्र अद्भुत है. भारत अंतरिक्ष में अपने पैर जमाने में लगा है. हम इसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेंगे.

भारत आने को लेकर सुनीता ने क्या कहा

सुनीता विलियम्स ने भविष्य में भारत आने को लेकर भी अपने विचार साझा किए. जब उनसे भारत आने को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा कि मुझे आशा और यकीन है कि मैं अपने पिता के देश भारत जरूर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी. उन्होंने कहा कि भारत में वो अंतरिक्ष के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हाल में ही स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. बीते सोमवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सुनीता और बुच नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे थे.

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं सुनीता

सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता दीपक पंड्या गुजरात से ताल्लुक रखते थे. वो 1958 में अमेरिका आए थे. उन्होंने क्लीवलैंड, ओहायो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी ट्रेनिंग की थी. सुनीता का जन्म ओहायो में हुआ था.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel