Sunita Williams Video : अंतरिक्ष यात्री सुनीता वीलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापसी कर रहे हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन यान में बैठकर 18 मार्च को दोनों अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से वापस धरती की ओर रवाना हो गए. नासा के तरफ से इस बचाव मिशन का लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 दिन के मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गये थे. लेकिन तकनीकी समस्या के कारण वापस नहीं लौट पाए. अब पूरे 9 महीने बाद उन्हें वापस लाया जा रहा है.
कब लौटेंगे सुनीता वीलियम्स और बुच विल्मोर?
सुनीता वीलियम्स और बुच विल्मोर नासा के दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ISS से रवाना हो गए. जानकारी के हिसाब से इस पूरे सफर में 17 घंटे का समय लगेगा.
- भारतीय समय के हिसाब से 18 मार्च की सुबह अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना किया गया.
- 19 मार्च की सुबह 2 बजकर 41 मिनट पर ड्रैगन यान वायुमंडल में प्रवेश करेगा.
- सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को गुल्फ ऑफ मैक्सिको में लैंड करवाया जाएगा. हालांकि सटीक लैंडिंग की जगह मौसम को देखते हुए बदली भी जा सकती है.
- इसी दिन सुबह धरती पर वापसी को लेकर 19 मार्च को 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा जाएगा.
लैंडिंग के बाद क्या होगा?
जानकारी के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लैंडिंग के बाद नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर लेकर जाया जाएगा, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. अधिक दिनों तक अंतरिक्ष पर हड्डियां, मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. इससे मानसिक समस्या होने का खतरा बना रहता है. इसलिए यह चेकअप करवाना जरूरी है.
मिशन का लाइव स्ट्रीमिंग शुरू
नासा ने पोस्ट कर मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग करने की जानकारी दी है. सोमवार की रात 10 बजे से स्ट्रीमिंग शुरू की गई है, जहां कैप्सूल का दरवाजा बंद करते दिखाया गया है.
Elon Musk, a visionary so bold,
— Meghna (@Meghna_venture) March 16, 2025
Bringing Sunita Williams and her crew back from the cold.
With SpaceX’s might, he lit up the night,
A hero for humanity, setting space right!
pic.twitter.com/H0xLYdYj6C
यह भी पढ़े: Health: दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले समय में दिखेगा व्यापक बदलाव