22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Turkey Earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग…

Turkey Earthquake: विदेश मंत्रालय के सचिव पश्चिम संजय वर्मा ने कहा, हमने ऑपरेशन में सहयोग और मदद करने और तुर्की के अधिकारियों और हमारी टीमों के बीच समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय के चार कर्मियों को भी तैनात किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तुर्की के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

Undefined
Turkey earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग... 6

Turkey Earthquake: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि तुर्की में सोमवार को आए भीषण भूकंप के बाद से अब तक करीब 15,000 लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में बड़ी जानकारी यह मिल रही है कि 10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए है. विदेश मंत्रालय के सचिव पश्चिम संजय वर्मा ने कहा, हमने ऑपरेशन में सहयोग और मदद करने और तुर्की के अधिकारियों और हमारी टीमों के बीच समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय के चार कर्मियों को भी तैनात किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तुर्की के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. 10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों के दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं.

Undefined
Turkey earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग... 7

Turkey Earthquake:जानकारी देते हुए बताया गया कि एक भारतीय नागरिक जो तुर्की के माल्टा की व्यापारिक यात्रा पर था वो अब लापता है और पिछले दो दिनों से उसका पता नहीं चल पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार और बेंगलुरु में कंपनी के संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिशन को अधिक जानकारी और सहायता के लिए 75 प्रतिशत कॉल प्राप्त हुए थे. पत्रकार को संबोधित करते हुए वर्मा ने तुर्की में रहने वाले भारतीय समुदाय के बारे में और जानकारी दी. तुर्की में 3,000 भारतीय नागरिक हैं, लगभग 1,850 इस्तांबुल में और इसके आसपास अंकारा में लगभग 250 रह रहे हैं.

Undefined
Turkey earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग... 8

Turkey Earthquake:सचिव (पश्चिम) ने कहा, “तुर्की में भारतीय समुदाय घातक खतरे में है… तीन भारतीयों ने हमसे संपर्क किया और सुरक्षित आवास में चले गए हैं और सब कुछ ठीक है.” उन्होंने आगे बताया कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया के दक्षिणी हिस्से में भूकंप आया और कई रिपोर्टें त्रासदी की भयावहता को बढ़ाती रहीं और 10 प्रांतों को प्रभावित किया, लेकिन उनमें से 7 गंभीर स्थिति में हैं और लगभग 435 आफ्टरशॉक्स आए.

Undefined
Turkey earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग... 9

Turkey Earthquake:करवाल ने कहा, “तीसरी टीम की आवश्यकता हमारे पास भेजी गई थी. यह वाराणसी में तैयार की जा रही थी और इसे एयरलिफ्ट किया गया और आज दिल्ली लाया गया. मैं उनसे हिंडन हवाई अड्डे पर मिला. अगले कुछ घंटों में, वे 51 बचावकर्मियों, एक कैनाइन पूरक और 4 वाहन के साथ प्रस्थान करेंगे. हमारे पास रिजर्व में अधिक टीमें हैं क्योंकि हम नहीं जानते कि कितनी और टीमों की आवश्यकता होगी. संकट की क्षति एक बहुत बड़े क्षेत्र में व्यापक है और हम किसी भी अतिरिक्त टीमों को प्रदान करने के लिए तैयार हैं जो भारत इस समय में तुर्की को प्रदान कर सकता है.”

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel