23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन पीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे बोरिस जॉनसन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) की कार आज दोपहर दुघर्टनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जॉनसन को मामूली चोटें आई हैं. यह घटना तब घटी जब उनकी गाड़ियों के काफिला के सामने से प्रदर्शनकारी (Protestor) दौड़कर निकल भागने लगा.

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) की कार आज दोपहर दुघर्टनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जॉनसन को मामूली चोटें आई हैं. यह घटना तब घटी जब उनकी गाड़ियों के काफिला के सामने से प्रदर्शनकारी (Protestor) दौड़कर निकल भागने लगा.

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह घटना 55 वर्षीय जॉनसन के साप्ताहिक ‘प्रधानमंत्री के सवाल (पीएमक्यू) सत्र’ कार्यक्रम के पश्चात हाउस ऑफ कॉमन्स से निकलने के तुरंत बाद हुई.

घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया(Social Media) पर भी प्रसारित हुई हैं. प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब उनके चालक ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर ब्रेक लगाया.

टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वीडियो में खुद ही सब पता चल रहा है कि क्या हुआ. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.” कुर्द कार्यकर्ता माने वाले उस प्रदर्शनकारी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास पकड़ लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में नस्ली भेदभाव से बेहतर तरीके से निपटने के लिए कुछ और भी काम किया जाना चाहिए था लेकिन अब उनकी सरकार युद्ध स्मारक की तोड़फोड़ के खिलाफ नए कानून बना कर इस तरह की घटनाओं से निपटेगी.

बोरिस जॉनसन से जब यह पूछा गया कि वे नस्लीय असमानता और भेदभाव पर एक और समीक्षा क्यों करवाने जा रहे हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि यह ‘अश्वेत ​लोगों की जिंदगी मायने रखती है ‘ और इस विषय से संबंधित सूचनाओं व अन्य प्रतिनिधिमंडलों से यह स्पष्ट है कि इस दिशा में ‘अधिक काम करने की जरूरत है’.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel