22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UN के 75वें अधिवेशन में भारत का दिखेगा दम, पीएम मोदी को मिली है खास जिम्मेदारी

united nation, un news, narendra modi live : चीन, नेपाल और पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी यूएन के दो डीबेट को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच यह सत्र ऐतिहासिक माना जा रहा है. बता दें कि सोमवार से यूएन का 75वां अधिवेशन शुरू हो रहा है.

un news : चीन, नेपाल और पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी यूएन के दो डीबेट को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच यह सत्र ऐतिहासिक माना जा रहा है. बता दें कि सोमवार से यूएन का 75वां अधिवेशन शुरू हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थानीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी यूएन अधिवेशन के दो डिबेट में हिस्सा लेंगे. पहला डिबेट समान्य रहेगा, जबकि दूसरे डिबेट महत्वपूर्ण है. बता दें कि दूसरे डिबेट में पीएम मोदी 193 देशों के नेताओं को संबोधित करेंगे.

वहीं पीएम मोदी के यूएन में संबोधन से पहले इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) ने नापाक हरकत करनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार आज से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी काम को अंजाम देने जा रही है. वह आजाद कश्मीर (Free Kashmir) प्रोपेगेंडा शुरू करके भारत विरोधी काम करने जा रहा है.

भारत को यूएन में मिला पद- इससे पहले, भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आर्थिक और सामाजिक परिषद की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में चुना गया है. यह आयोग महिलाओं की स्थिति पर काम करता है. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी है.

दुनियाभर में 3 करोड़ से अधिक मरीज- डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियाभर में कोरोना मरीजो की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख नये केस सामने आए हैं, वहीं 60 हजार मरीजों की मौत हुई है.

Also Read: UN में भारत के पूर्व राजदूत का बयान,Covid-19 की चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन की कमियां उजागर कर दी

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel