22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉस एंजिलिस में भारी विरोध प्रदर्शन, ट्रंप ने 2,000 नेशनल गार्ड जवान किया तैनात, जानें कारण

US Immigration Protest: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में मामला बढ़ते चला जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने शहर में 2000 से अधिक जवानों को तैनात कर दिया है.

US Immigration Protest: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) द्वारा की गई छापेमारी के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 2,000 सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है. यह कदम राष्ट्रपति ने संघीय नियंत्रण के तहत लिया है, जो राज्य के गवर्नर की अनुमति के बिना है। ट्रंप प्रशासन ने इसे “कानून व्यवस्था की बहाली” के रूप में प्रस्तुत किया है, जबकि कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बैस ने इसे “भड़काऊ” और “अनावश्यक” कदम बताया है.

विरोध प्रदर्शनों का कारण और घटनाक्रम

विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुए, जब ICE ने लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन और पैरामाउंट जैसे क्षेत्रों में 44 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने संघीय इमिग्रेशन कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने इन छापेमारी को “अन्यायपूर्ण” बताते हुए नारेबाजी की, जिसमें “No Human Being is Illegal” जैसे स्लोगन शामिल थे.

गवर्नर गैविन न्यूसम ने ट्रंप के इस कदम को “जानबूझकर भड़काने वाला” और “तनाव बढ़ाने वाला” बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के स्थानीय अधिकारियों के पास स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी क्षमता है, और संघीय हस्तक्षेप अनावश्यक है. वहीं, व्हाइट हाउस ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि स्थानीय नेताओं ने व्यवस्था बनाए रखने में विफलता दिखाई है, इसलिए संघीय सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel