26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बंद हुए व्हाइट हाउस के दरवाजे, दूसरी बार चलाया गया महाभियोग

President Donald Trump Impeachment : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है. प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.

President Donald Trump Impeachment : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया. प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.

बता दें कि सदन में डोनोल्ड ट्रंप के उपर महाभियोग चलाने के लिए मतदान हुआ. इसमें महाअभियोग चलाने के पक्ष में 232 वोट और विपक्ष में 197 वोट पड़े. दिलचस्प बात यह है कि दस रिपब्लिकन सांसदों ने भी महाभियोग के पक्ष में मतदान किया. मालूम हो 215 डेमोक्रेट्स सांसद और 10 रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का समर्थन किया है. जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को सदन में महाभियोग का प्रस्ताव लाया जायेगा.

Also Read: फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब वीडियो शेयरिंग ऐप यू-ट्यूब ने बंद किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट, डिलीट किये वीडियो

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महाभियोग के बाद अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने दो टूक कहा कि आज, द्विदलीय तरीके से सदन ने प्रदर्शित किया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, अमेरिका का राष्ट्रपति भी नहीं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हमने राजनीतिक हिंसा और बहुत से दंगे देखे हैं, इसे रोकना होगा. चाहे आप राइट या लेफ्ट पर हों, डेमोक्रेट या रिपब्लिकन हों, हिंसा का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने आगे कि अमेरिका कानून के हिसाब से चलने वाला देश है, जो लोग पिछले सप्ताह हमलों में शामिल थें उनपर कार्रवाई होगी.

बता दें कि पिछले 6 जनवरी को ट्रम्प समर्थकों ने वाशिंगटन में हिंसा की थी. ट्र्म्प समर्थकों ने अमेरिकी संसद का घेराव किया था. इस हिंसा में 6 लोगों की जान भी गयी थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर ये आरोप लगा था कि इस हिंसा को भड़काने के पीछे उनका हाथ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel