26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय मूल की कमला हैरिस बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति!, डेमोक्रेटिक पार्टी ने बनाया अपना उम्मीदवार

US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा. 99 फीसदी डेमोक्रेटिक पार्टी डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में मतदान किया.

US Presidential Elections: अमेरिका समेत भारत के लिए भी बड़ी खबर है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली है. इसी के साथ वह अमेरिकी की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला बन गयी हैं. हैरिस का नवंबर में होने वाले आम चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा. इससे पहले बीते शुक्रवार को कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे है जो बाइडेन
पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया था कि वो राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके बाद ही भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. बता दें, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के डेलीगेट के पांच दिवसीय ऑनलाइन मतदान के बाद हैरिस की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की गई.

99 फीसदी डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में किया मतदान
डेमोक्रेटिक पार्टी ने देर रात जारी किए एक बयान में कहा कि 99 फीसदी डेलीगेट ने कमला हैरिस के पक्ष में मतदान किया है. देशभर के 4,567 डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में वोट डाला है. इसी के साथ हैरिस रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी बन गयी हैं.

भारतीय मूल की हैं कमला हैरिस
कमला देवी हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में 20 अक्टूबर 1964 को श्यामला गोपालन और डोनाल्ड हैरिस के घर हुआ था. 19 साल की उम्र में गोपालन भारत से अमेरिका आ गई थीं. वह स्तन कैंसर वैज्ञानिक थीं. वहीं उनके पति डोनाल्ड हैरिस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. डोनाल्ड मूल रूप से जमैका से ताल्लुक रखते हैं. कमला हैरिस ने 2010 में सरकारी अटॉर्नी जनरल बनने से पहले बे एरिया में एक अभियोजक के रूप में काम किया और वह 2016 में सीनेटर चुनी गईं थी.  भाषा इनपुट के साथ

Also Read: NCERT की पाठ्य पुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटाने के आरोप आधारहीन, बोले धर्मेंद्र प्रधान- इन चीजों को दे रहा एनसीईआरटी महत्व

बांग्लादेश में हिंदू खतरे में? मंदिर क्षतिग्रस्त, जानें कितनी है आबादी, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel