28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए अमेरिका को नहीं करना चाहिए प्रोत्साहित : तालिबान के प्रवक्ता

Afghanistan, America, afghan elite, Taliban : काबुल : तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका को अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान पंजशीर में शांति से समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

काबुल : तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका को अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान पंजशीर में शांति से समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

टोलोन्यूज के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद का कहना है कि नेशनल रेडियो टेलीविजन सहित सभी मीडिया आउटलेट्स ने ”बिना किसी डर या झिझक के” अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है. साथ ही कहा है कि ”अमेरिका को अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.”

तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा कि तालिबान पंजशीर की समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मालूम हो कि तालिबान ने अफगान नागरिकों को एयरपोर्ट जाने पर रोक लगा दी है. अभी विदेशियों को ही एयरपोर्ट पर जाने की अनुमति है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के मुताबिक, एयरपोर्ट पर लोगों के जमा होने से भीड़ होने और सुरक्षा को लेकर अफगान नागरिकों को अनुमति नहीं दी गयी है. साथ ही तालिबान ने अमेरिका से कुशल अफगानों को वहां से नहीं जाने की अपील की है.

मुजाहिद का कहना है कि अफगानिस्तान में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और मदरसे खोले जा रहे हैं. हालांकि, संस्थानों में महिलाओं को जाने से रोकने का मामला अभी अस्थायी है, इसका भी जल्द ही समाधान किया जायेगा. किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से बचने के लिए उन्हें अभी घर में ही रहना चाहिए. उनके वेतन का भुगतान घर पर किया जाता है.

मालूम हो कि तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का काम पूरा कर लेने की बात कही है. साथ ही कहा है कि समयसीमा बढ़ायी नहीं जायेगी. बाइडन प्रशासन ने भी सभी अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel