Video Viral: चींटियों भले ही छोटी सी होती है. लेकिन, अगर ये अपने पर आ गई तो बड़े-बड़े जानवरों को भी बेहाल कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप पर चींटियों ने जोरदार हमला कर दिया है. सांप Ant Attack से बेहाल है. लेकिन, चीटियां उन्हें लगातार काटे जा रही थी. सोशल मीडिया में सांप और चींटियों की यह जंग तेजी से वायरल हो रहा है.
Snake invades ant territory and gets pulverized!
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 2, 2025
Nature tells us;
never underestimate any living creature, the community is stronger than one … pic.twitter.com/etMectpO5K
घुसपैठिया बना था सांप
सांप को चींटियों से पंगा लेना काफी भारी पड़ गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप चींटियों के हमले से बेहाल है. वो लगातार बचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, चीटियां उसे लगातार काट रही है. उनके हमले से बचने के लिए सांप पानी की तरफ जाने की कोशिश करता है. तमाम कोशिश के बाद भी उसे चींटियों के हमले से राहत नहीं मिलती दिख रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से पोस्ट किया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे अब तक 33 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है प्रकृति हमें बताती है कि कभी किसी जीव को कम मत समझो, समुदाय एक से ज़्यादा शक्तिशाली होता है.
यूजरों ने किया कमेंट
कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘सापेक्ष शक्ति ही अंत में तुम्हें जीत दिलाएगी. किसी प्राणी पर इसलिए मत सोचो क्योंकि वह छोटा है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘एक परिवार एक साथ रहता है, एक साथ प्रार्थना करता है और हमेशा एक दूसरे की रक्षा करता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘यह याद दिलाता है कि हर प्राणी का अपना स्थान है! छोटे जीवों को कभी कम मत समझो!’