22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय माल्या भारत लाया जा रहा ! कैसे फैल गई ये अफवाह? जानिए हकीकत

Vijay Mallya extradition : शराब कारोबारी और 9 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर लंदन भागे विजय माल्या को किसी भी वक्त भारत लाये जाने के दावे को अधिकारियों ने खंडन किया है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई सूचना नहीं है कि माल्या कब लाये जायेंगे. हालांकि माल्या को लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया जारी है और वो जल्द ही भारत के गिरफ्त में होगा.

लंदन : शराब कारोबारी और 9 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर लंदन भागे विजय माल्या को किसी भी वक्त भारत लाये जाने के दावे को एक भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने खंडन किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई सूचना नहीं है कि माल्या कब लाये जायेंगे. अधिकारी ने कहा कि माल्या को भारत लाये जाने की अफवाह सीबीआई के एक पुराने बयान के आधार पर उड़ाई गयी है. हालांकि माल्या को लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया जारी है और वो जल्द ही भारत के गिरफ्त में होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि माल्या को अभी भारत नहीं ले जाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि न ही माल्या को किस वक्त ले जाया जायेगा, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी है. दूतावास के अधिकारियों ने आगे बताया कि कुछ लोग सीबीआई के एक पुराने बयान को आधार बनाकर माल्या के प्रत्यर्पण की बातें फैला रहे हैं.

माल्या को बुधवार रात भारत लाये जाने की खबर पर उनके वकील और निजी सचिव ने भी हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें अफवाह है. वहीं मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि माल्याके प्रत्यर्पण की कोई तारीख तय नहीं की गयी है. तारीख तय होने के बाद जल्द ही उन्हें भारत के हाथों सौंप दिया जायेगा.

Also Read: भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या आज रात कभी भी लाया जा सकता है भारत

इससे पहले, विजय माल्या की गिरफ्तारी और भारत लाये जाने की खबर आ रही थी. बताया जा रहा था कि उन्हें लंदन से बुधवार देर रात दिल्ली कभी भी लाया जा सकता है. माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ईडी और सीबीआई के अधिकारी लंदन में है और वे उसे यहां लाने की योजना पर काम कर रहे हैं. ईडी के सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में माल्या की याचिका खारिज हो चुकी है. भारतीय जांच एजेंसी ने उसके प्रत्यर्पण के लिए सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.

क्या है पूरा मामला– किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था. भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटने की अदालत से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद वहां की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी थी, जिसके बाद 28 दिनों के भीतर माल्या का प्रत्यर्पण होना है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel