22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : नाच–नाच के चोरी करता है ये चोर, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video : स्कूल में चोरी से पहले चोर का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है. देखें वीडियो.

Viral Video : स्कूल में घुसकर डांस कौन् कर रहा है? अरे ये कोई और नहीं बल्कि चोर है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको बताते हैं पूरी बात. दरअसल, खबर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया की है. यहां एक व्यक्ति ने स्कूल में चोरी से पहले शानदार मूव्स किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना कथित तौर पर 23 अप्रैल को सुबह 1:10 बजे (स्थानीय समय) सनबरी, विक्टोरिया के एक स्कूल में हुई. हालांकि, घटनास्थल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कारण नाचने वाला चोर सुर्खियों में आ गया. देखें वीडियो.

सीसीटीवी फुटेज में चोर को सिल्वर होल्डन कमोडोर के पास खड़े देखा गया. लाल और काले रंग की हुडी, लाल हेडबैंड, नीले दस्ताने और काले रंग के रनिंग शूज पहने हुए, वह व्यक्ति कार से उतरा. वह सीधे स्कूल में नहीं  गया बल्कि सड़क पर कुछ डांस मूव्स करने के बाद उसने चोरी की. उसने थोड़ा डांस किया और फिर अपने काम पर लग गया. रिपोर्ट के अनुसार, वह स्कूल में घुसा और तीन लैपटॉप के अलावा एक प्रोजेक्टर चुराकर ले गया. चोरी किए गए सामान की कीमत 5,000 डॉलर (4,29,739 रुपये) से ज्यादा है.

पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. पुलिस फुटेज जारी करने के बाद लोगों से डांसिंग लुटेरे की पहचान करने में मदद मांग रही है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास कोई जानकारी है तो वह क्राइम स्टॉपर्स से 1800 333 000 पर संपर्क करें या ऑनलाइन रिपोर्ट करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel