Viral Video : हाथी और शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि शेर भूखा है और वि शिकार की तलाश में है. शिकार तो उसे मिल जाता है लेकिन वह एक विशाल हाथी होता है. 52 सेकंड के इस वीडियो की शुरूआत में नजर आ रहा है कि हाथी और शेर एक दूसरे के आमने–सामने हैं. कुछ देर दोनों शांति से खड़े रहते हैं. करीब 12 सेकंड के बाद हाथी चिंघाड़ता है. इससे शेर असहज हो जाता है. इसके बाद हाथी शेर की ओर दौड़ता है. इसके बाद भी जंगल का राजा नहीं हिलता. फिर क्या था अपने दोस्त की सहायता के लिए दूसरा हाथी सामने आता है. वह शेर को दौड़ाने लगता है. इससे शेर डर जाता है और दुम दबाकर भाग जाता है. आप भी देखें यह वायरल वीडियो.
ゾウとライオン
— 局所麻酔が怖い渡辺 (@hageoppai) June 29, 2025
獲物近くで雄ライオンが休憩してるところに
雄ゾウが喧嘩売ってきた感じw#incrediblewildlionsighting#ゾウ#ライオン#elephant#lion pic.twitter.com/8L5c6pKMCa
वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों हाथी मिलकर शेर को काफी दूर तक खदेड़ते हैं. वीडियो में खास बात यह नजर आ रही है कि शेर के साथ एक अन्य शेर भी है लेकिन वह भी चुपचाप खड़े होकर सब देखता रहता है. वह बचाने की थोड़ी भी कोशिश नहीं करता है.
यह भी देखें: Viral Video: नहीं देखी होगी कौवे की ऐसी चतुराई, बुद्धिमानी देख नहीं रहेगा आश्चर्य का ठिकाना