Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक दरियाई घोड़ा को तरबूज खिला रहे हैं. एक लड़की कार से आधा बाहर निकल कर एक पूरा तरबूज दरियाई घोड़ा के मुंह में डाल दे रही है. इसके बाद एक और कार सवार भी तरबूज को दरियाई घोड़ा के मुंह में डाल देता है. दरियाई घोड़ा बड़े आराम से तरबूज खा रहा है. वीडियो से जाहिर हो रहा है कि यह जानवर यहां से गुजरने वाले लोगों से तरबूज के रूप में टैक्स वसूलता है.
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर दरियाई घोड़ा को तरबूज खिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कार से आने जाने वाले लोगों के सामने दरियाई घोड़ा अपना बड़ा से मुंह खोल कर खड़ा है, लोग उसमें पूरा तरबूज डाल रहे है, जिसे हिप्पो बड़े मजे से खा रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने काफी सारे कमेंट किए हैं. हिप्पो के टैक्स वसूली वाले वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों देख लिया है.
यूजर्स ने किए कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. कई यूजर्स ने ढेर सारे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘ वह आक्रामक नहीं है. वह सिर्फ़ टोल बूथ ऑपरेटर है, और आज का भुगतान बहुत कम है.’ वहीं एक और यूजन ने लिखा कि यह तो बहुत कम टैक्स है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर और वीडियो डालकर अपना रिएक्शन दिया है.