Viral Video: शेर के छोटे बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जंगल का राजा शेर सो रहा है. उसके बगल में शेरनी भी सो रही है. इसी समय शेर का नन्हा सा बच्चा धीरे-धीरे चलकर शेर के पास आ जाता है. शेर का बच्चा शरारत करते हए चुपके से अपने पिता की सिर के पास आकर उसे चौंका देता है. जैसे ही छोटा शेर अपने पिता की सर के पास पहुंचता है, एक झटके से शेर चौंककर जाग जाता है.
वायरल हो रहा वीडियो
नन्हें शेर की शरारत वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं नन्हें शेर ने अचानक एंट्री मारकर सो रहे अपने माता-पिता को चौंका दिया. दोनों उठकर बैठ जाते हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को देखा है, इसे लाइक भी किया है. कइयों ने इसपर कमेंट भी किया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से साझा किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, ‘शेर का शावक अपने माता-पिता को भी डरा देता है.’ इस वीडियो को करीब 15 लाख लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने कमेंट भी किया है.