Viral Video: शेर भले ही जंगल का राजा कहलाता है. सारे जानवर उसकी एक दहाड़ से दहल जाते हैं. जंगल का कोई भी जानवर उसके पास जाने से भयभीत होता है. लेकिन, एक शावक न सिर्फ बेखौफ होकर शेर के पास जाता है बल्कि कभी-कभी तो उसे भी चौंका देता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कि कैसे अपनी नन्ही शरारतों से यह शावक शेर को भी चौंका दे रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जंगल में एक चट्टान की ओट में शेर बैठा हुआ है. तभी पीछे से एक नन्हा शावक आ जाता है. शावक सीधा शेर के विशाल मुंह की तरफ चला जाता है. इधर, शेर भी अचानक से नन्हें शावक को देख चौंक जाता है. वो दहाड़ कर शावक को वहीं से भगाने की कोशिश करता है. वीडियो में दिख रहा है कि शेर अपने शावक को डराने की खूब कोशिश कर रहा है लेकिन शावक बार बार उसके पास चला जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जैसा पिता वैसा बेटा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘बच्चे और उनके पिता- एक ऐसा बंधन जो प्रजातियों से परे है, और निर्विवाद रूप से मधुर है. शेर के बच्चे अद्भुत रूप से प्यारे होते हैं.’