Viral Video : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा को अपने हाथ में पकड़ कर रखा है. बड़े ही आसानी से सांप को संभालते हुए शख्स किंग कोबरा के बारे में जानकारी देता हुआ नजर आ रहा है. देखें वायरल वीडियो आप भी
कोबरा हॉलस्टन का पालतू जानवर आ रहा है नजर
वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम माइक हॉलस्टन है जो एक फेमस वाइल्ड लाइफ लवर है. इस वीडियो में हॉलस्टन एक विशाल किंग कोबरा को अपने हाथ में पकड़े कर व्यूअर्स को किंग कोबरा के बारे में बता रहे हैं. हॉलस्टन के हाथों में किंग कोबरा बहुत शांत नजर आ रहा है जिससे ऐसा लग रहा है जैसे कोबरा हॉलस्टन का पालतू जानवर हो. वीडियो में दिख रहा किंग कोबरा हॉलस्टन से भी लंबा है, जो उनके साहस को दिखाता है.
भाई खुद एक खतरा है, यूजर ने किया कमेंट
इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. यूजर ने कमेंट सेक्शन में भर भर कर अपने विचारों को शेयर किया है. एक व्यूअर ने कमेंट में लिखा है कि ‘भाई खतरे में नहीं, भाई खुद एक खतरा है.’ व्यूअर्स कमेंट में हॉलस्टन के साहस की तारीफ के साथ साथ कंटेंट की आड़ में जोखिम लेने की आलोचना भी कर रहे हैं.