22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: 12 लाख रुपए में इंसान से कुत्ता बना शख्स, देखें वीडियो

Viral Video: जापान के टोको नामक शख्स ने अपने अनोखे शौक को पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर एक रियलिस्टिक कुत्ते की ड्रेस बनवाई.

Viral Video: दुनिया में अजीबोगरीब शौक रखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जापान के टोको नामक व्यक्ति ने अपने अनोखे शौक से पूरी दुनिया को चौंका दिया. यह शख्स हमेशा से कुत्ता बनने की ख्वाहिश रखता था और इसके लिए उसने लाखों रुपये खर्च कर एक खास ड्रेस बनवाई, जिससे वह हूबहू एक असली कुत्ते जैसा दिखने लगा. अब यही ड्रेस वह किराए पर देकर दूसरे लोगों को भी ‘कुत्ता बनने’ का मौका दे रहा है.

टोको का बचपन का सपना हुआ पूरा

टोको ने बचपन से ही एक जानवर बनने का सपना देखा था. उसे हमेशा ऐसा महसूस होता था कि अगर कोई ऐसी सेवा होती जिससे लोग जानवर बन सकते, तो यह कितना रोमांचक होता. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने एक अल्ट्रा-रियलिस्टिक कुत्ते की ड्रेस तैयार करवाई, जिससे वह एक असली कुत्ते जैसा नजर आने लगा.

इस खास ड्रेस को बनाने में लाखों रुपये खर्च हुए. टोको ने इस पोशाक को पहनकर कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी देखा गया, जिससे वह सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गया. अब उसने अपने इस अनोखे शौक को व्यवसाय में बदलने का फैसला किया है और वह इस कुत्ते की ड्रेस को किराए पर देना शुरू कर चुका है.

अब कोई भी बन सकता है कुत्ता!

26 जनवरी को टोको ने अपनी खुद की कॉस्ट्यूम रेंटल सेवा शुरू की. उसने एक वेबसाइट बनाई, जहां लोग कुत्ते की ड्रेस को किराए पर लेने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. वेबसाइट पर लिखा गया है, “क्या आप कभी जानवर बनना चाहते हैं?” इस सेवा की शुरुआत होते ही लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई और बुकिंग तेजी से फुल हो गई.

किराए और बुकिंग की जानकारी

अगर कोई व्यक्ति इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनना चाहता है, तो उसे कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करवानी होगी. किराए की दरें इस प्रकार रखी गई हैं:

180 मिनट (3 घंटे) के लिए 49,000 येन (लगभग ₹26,500)

120 मिनट (2 घंटे) के लिए 36,000 येन (लगभग ₹19,500)

चौंकाने वाली बात यह है कि इस सेवा को इतनी लोकप्रियता मिली कि इसकी फरवरी की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है.

“टोकोटोको चिड़ियाघर” की शुरुआत

टोको ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि जब वह छोटा था, तो वह बस यही सोचता था कि काश कोई ऐसी सेवा होती, जिससे वह जानवर बन सकता. अब जब उसने खुद के लिए ऐसा कर लिया है, तो वह दूसरों के लिए भी यही अवसर उपलब्ध कराना चाहता है. इसी सोच के तहत उसने “टोकोटोको चिड़ियाघर” खोलने की योजना बनाई है.

इस चिड़ियाघर में लोग “ओनेसी” (यानी कुत्ते की ड्रेस) पहनकर एक जानवर बनने का अनुभव ले सकते हैं. टोको का मानना है कि कई लोग उसकी तरह जानवरों की जिंदगी जीने का सपना देखते होंगे, और वह उनके लिए इस सपने को साकार करने का माध्यम बनना चाहता है.

कौन-कौन लोग ले सकते हैं इस सेवा का लाभ?

जो भी लोग इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की लंबाई कम से कम 4 फीट 11 इंच और अधिकतम 5 फीट 11 इंच होनी चाहिए.

इसके अलावा, अगर कोई ग्रुप में यह अनुभव लेना चाहता है, तो अधिकतम तीन लोग एक साथ एक बुकिंग में शामिल हो सकते हैं.

दुनिया में अनोखी रुचियों की कोई सीमा नहीं!

टोको का यह अनोखा शौक और उसकी कॉस्ट्यूम रेंटल सेवा सोशल मीडिया और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे मनोरंजक और रोचक मान रहे हैं, तो कुछ इसे अजीब कह रहे हैं. हालांकि, एक बात तो साफ है कि दुनिया में रुचियों और शौक की कोई सीमा नहीं होती. टोको ने अपने सपने को हकीकत में बदला और अब वह दूसरों को भी अपने इस अनोखे सपने में शामिल होने का मौका दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली से पहले किसी और को डेट कर रही थी अनुष्का शर्मा? जानें सच्चाई

इसे भी पढ़ें: ‘यह तो मेरा पैर तोड़ देता’, रोहित शर्मा ने ऐसा किसे कहा? वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें: सावधान! चक्रवाती तूफान सक्रिय, 13 राज्यों में बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel