Viral Video : टेक्सास में रहने वाली पाकिस्तानी मूल की महिला रूही अनवर ने पेट्रोल पंप पर हुए एक डरावने हादसे का अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “soul.kashh” पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह अपनी कार में पेट्रोल भरते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल भरते समय उन्होंने गलती से नोजल को हैंडल दबाते हुए खींच लिया. ऐसा करने से पेट्रोल तेजी से उनके चेहरे और शरीर पर छिटक गया. यह घटना उनके लिए काफी डरावनी रही, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर यूजर के साथ शेयर किया. देखें वीडियो आप भी.
अनवर ने बताया कि उनकी कार में पानी मौजूद था. इससे उन्होंने तुरंत चेहरा और शरीर धोकर साफ किया. उन्होंने यह भी कहा कि वह यह घटना इसलिए साझा कर रही हैं ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके. उन्होंने सभी से पेट्रोल पंप पर सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. वीडियो में वह कहतीं नजर आ रहीं हैं कि कृपया पेट्रोल पंप पर सावधान और सतर्क रहें. एक सेकंड की चूक भी खतरनाक हो सकती है. उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूलर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो अच्छा हुआ कि कैमरा पहले से ही तैयार था और रिकॉर्ड कर रहा था.”वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “बस ये सोच रहा हूं कि आपने शुरुआत में ही इस वीडियो को बनाने का प्लान क्यों बनाया?”