Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. एक कछुए को बचाने वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ समुद्र के किनारे पत्थरों में फंसा हुआ है. लाख कोशिश के बाद भी वो संकरे पत्थरों से नहीं निकल पा रहा था. कछुए की मौत निश्चित लगने लगी थी. इस बीच एक शख्स ने आकर मसीहे की तरह कछुए की जान बचाई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ संकरे पत्थरों के बीच फंसा हुआ है. जिंदगी और मौत की जद्दोजहद के बीच वो झूल रहा है. अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद भी वो वहीं से निकल नहीं पा रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि पानी की लहरें कछुआ तक पहुंच रही हैं. लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी वो चट्टान से नहीं निकल पा रहा है. इसी बीच एक शख्स वहां आता है और काफी मेहनत के बाद आखिरकार कछुए को फांस से निकाल लेता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘हमें ऐसे लोगों की और जरूरत है.’ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस शख्स को अच्छे काम के लिए बधाई दी है. उसका हौसला अफजाई की है.