Viral Video: जिंदगी में कभी-कभी सामने वाले के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर अनायास ही हंस आ जाती है. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां कहीं जा रही है अचानक से उनका पैर फिसल जाता है. दोनों एक साथ गिर जाती हैं. पूरे वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो (Viral Video)
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘एकदम सिंक में गिरी दोनों.’ इस वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है और लाइक किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट (Viral Video)
वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये तो अप्रत्याशित हो गया. एक यूजर ने लिखा ‘बेचारी’. एक यूजर ने हंसता हुआ इमोजी बनाते हुए लिखा कि आज दोनों गिर गई हैं. एक और यूजर ने लिखा कि ‘ हम तो डूबे सनम, तुझे भी साथ लेकर डूबूंगा.’