Viral Video: सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़कियां आपस में एक-दूसरे से लड़ाई करती हैं. दोनों लड़कियां एक-दूसरे को मुक्का से मारती हैं. मारपीट करते हुए दोनों बीच रास्ते पर गिर जाती हैं. एक-दूसरे के बालों को नोचती हैं. तभी 3 से 4 और लड़कियां इस लड़ाई में शामिल हो जाती हैं.
सोशल मीडिया पर Video Viral
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर 29 जून को पोस्ट किया गया है. यह वीडियो कहां का है? इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
This video is absolutely going viral,
— GenZ (🏠,🪙) (@w0ngy55) June 29, 2025
What all the commotion about
pic.twitter.com/BYRwhALx3B
इसे भी पढ़ें: नकाब-हिजाब पर रोक, महिलाओं के चेहरे ढकने पर प्रतिबंध, किस सरकार ने जारी किया आदेश?
इसे भी पढ़ें: गाजा फिर दहला, इजरायली हमलों में 60 की मौत, देखें तबाही का वीडियो