22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर लगाया वीजा प्रतिबंध, अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने का बड़ा आरोप

Visa Restrictions: अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से ऐलान किया गया है कि भारत स्थित कई ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, सीईओ, और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाया जा रहा है. उनका कहना है कि अमेरिका न केवल प्रवासियों के खिलाफ बल्कि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगा जो देश में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रहे हैं.

Visa Restrictions: अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से 19 मई को एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि भारत स्थित कई ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों पर अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. इन ट्रैवल एजेंसियों पर आरोप लगाया गया है कि ये अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रहे हैं.

अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने वालों पर होगी कार्रवाई

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी देते हुए कहा कि ये कार्रवाई केवल उन लोगों पर होगी जिन्होंने जानबूझकर अवैध रूप से लोगों को अमेरिका पहुंचाने में मदद की है. उन्होंने आगे कहा कि इस पॉलिसी को वैश्विक स्तर पर लागू किया जा रहा है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो वीजा वेवर प्रोग्राम के योग्य हैं.

किन एजेंसियों पर कार्रवाई होगी?

किन-किन एजेंसियों या लोगों पर यह कार्रवाई होगी, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. अमेरिकी दूतावास की ओर से आए बयान में कहा गया कि वीजा से जुड़ी जानकारियां गोपनीय होती हैं. इसलिए नाम उजागर नहीं किए जा सकते हैं.

प्रवासियों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई

अवैध रूप से अमेरिका में आए लोगों पर कार्रवाई की बात करते हुए प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में हमारी टीमें हर दिन उन लोगों की पहचान करने में लगी हुई हैं जो अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने या मानव तस्करी में शामिल हैं. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’ टैमी ब्रूस का कहना है कि हम ऐसे नेटवर्क को खत्म करना चाहते हैं जो अवैध इमिग्रेशन को देश में बढ़ावा दे रहे हैं. इसलिए न केवल प्रवासियों को बल्कि उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करना जरूरी है.

यह भी पढ़े: Donald Trump and Vladimir Putin: रूस और यूक्रेन युद्धविराम पर तुरंत करेंगे बातचीत, ट्रंप का बड़ा बयान

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel