22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nuclear Sites: मध्य पूर्व में युद्ध के बादल? ईरान ने परमाणु ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाई, हाई अलर्ट जारी

Nuclear Sites: ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिका और इजरायल के संभावित हमले की आशंका के बीच सुरक्षा कड़ी कर दी है. वायु रक्षा प्रणाली मजबूत करने के साथ सैन्य सतर्कता बढ़ा दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह तनाव मध्य पूर्व में अस्थिरता बढ़ा सकता है, जिससे वैश्विक संकट गहरा सकता है.

Nuclear Sites: ईरान ने अपने परमाणु स्थलों पर संभावित अमेरिकी और इजरायली हमले की आशंका के बीच सतर्कता बढ़ा दी है. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरानी अधिकारियों को संदेह है कि ये देश मिलकर उसके परमाणु कार्यक्रम को निशाना बना सकते हैं. इस स्थिति में ईरान ने अपनी सैन्य तैयारियों को मजबूत कर लिया है और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

ब्रिटेन के अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली को और सशक्त किया है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही इजरायल द्वारा संभावित हमलों की चेतावनी दी थी. पिछले वर्ष इजरायल ने ईरान के पारचिन सैन्य परिसर पर हमला किया था, जिससे उसकी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती मिली थी.

अमेरिका की बदलती नीतियों के बीच, डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान पर अधिक दबाव डाला जा रहा है. ट्रंप ने 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर कर कड़े प्रतिबंध लगाए थे, और अब एक बार फिर ईरान पर दबाव बढ़ाने की नीति अपनाई जा रही है.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में ईरान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इजरायल अमेरिका के समर्थन से ईरान के आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करेगा. इसी बीच, गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बाद, लेबनान, यमन और इराक में ईरान समर्थित गुटों के साथ भी तनाव बढ़ गया है.

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान की वायु रक्षा प्रणाली अभी भी कमजोर मानी जा रही है. हालांकि, उसने रूस से S-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है और अपनी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रहा है. इस घटनाक्रम से मध्य पूर्व में अस्थिरता और बढ़ने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें: जिसके आगे रोहित की सेना हो जाती है लाचार! क्या सेमीफाइनल में होगा उसी से मुकाबला?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel