23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Washington DC Plane Crashes : विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा

Washington DC Plane Crashes : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में कोई जीवित नहीं बचा है. विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है.

Washington DC Plane Crashes : वाशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए. रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दुख की बात है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है.’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘रूस सहित अन्य देशों के नागरिकों की भी इस दुर्घटना में मौत हुई है. हम उन देशों को फोन कर उनसे संपर्क कर रहे हैं.’’ इस दुर्घटना को अमेरिका के गत 25 साल के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा बताया जा रहा है. बुधवार रात को पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शव निकाले गए.

यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया

वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ. उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इसके बाद पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने बताया कि विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़ें : Plane Crash: हादसे के बाद 3 टुकड़ों में टूट गया था विमान, प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश में सभी यात्रियों की मौत

विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर के बाद क्या बड़ी बात आई सामने जानें

  1. फ्लाइट 5342, बॉम्बार्डियर CRJ700, में 60 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. हेलीकॉप्टर, सिकोरस्की H-60 ​​पर सवार तीन सैनिक प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे. संभवतः उन्होंने नाइट-विज़न गॉगल्स पहन रखी थी.
  2. बचाव दल ने विमान से 27 शव और हेलीकॉप्टर से एक शव बरामद किया. दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई.
  3. रूसी मीडिया ने कहा कि विमान में तीन पूर्व विश्व चैंपियन, दो विवाहित जोड़े सवार थे.
  4. बुधवार रात 9 बजे से ठीक पहले दोनों विमानों की टक्कर हो गई. यह हादसा अमेरिका के सबसे भीड़भाड़ वाले हवाई क्षेत्रों में हुई.

ये भी पढ़ें : Airplane Crash : बस 20 मिनट में उतर जाऊंगी, विमान हादसे के पहले हमाद रजा की पत्नी ने कहा

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel