22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : इजराइल ने इस तरह मार गिराए ईरानी ड्रोन, वीडियो आया सामने

Watch Video : ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलें दागी और ड्रोन से हमला किया. इसकी पुष्टि इजराइल की ओर से की गई है. इस हमले का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Watch Video : शनिवार रात ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस संबंध में एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट आई है. इसके जवाब में इजराइल ने ईरान के दो फ्यूल डिपो और कुछ अन्य ठिकानों को निशाना बनाया. एक वीडियो रविवार सुबह Israel Defense Forces (IDF) ने जारी किया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा गया–ईरान ने आज रात इजराइल पर यूएवी लॉन्च किया. हम उनमें से कई को रोक रहे हैं. देखें वीडियो.

इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले शुरू करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है. रॉयटर्स के अनुसार, ईरानी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यह हमला “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III” की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य इजराइल की हमले की ताकत को कमजोर करना है.

यह भी पढ़ें : Iran Israel War: तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को दी चेतावनी

ईरानी हमले में तीन महिलाओं की मौत

रविवार को इजराइली आपातकालीन कर्मचारियों ने एक घर का सर्वे किया, जिसे ईरानी मिसाइल हमले का शिकार बताया गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. इजराइली एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि उत्तरी इजराइल में एक अन्य हमले में तीन महिलाओं की मौत और 10 लोग घायल हुए. कुछ को छर्रे लगने से हल्की चोटें आईं. इजराइली सेना ने कहा कि शनिवार रात ईरान से और मिसाइलें दागी गईं, जिनसे निपटने की कोशिश की जा रही है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि उन्होंने इजराइल की एनर्जी और जेट ईंधन सुविधाओं को निशाना बनाया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel