Watch Video : सोमवार को इजराइल ने एक बड़ा हवाई हमला कर ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय को निशाना बनाया. यह हमला उस वक्त हुआ जब चैनल पर सीधा प्रसारण चल रहा था. हमले से स्टूडियो में अचानक अंधेरा छा गया, मलबा चारों तरफ उड़ने लगा और इमारत में आग लग गई. यह हमला ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के चौथे दिन हुआ, जिससे पूरे मध्य पूर्व में बड़े युद्ध की आशंका और बढ़ गई है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले के दौरान लाइव प्रसारण अचानक बंद हो गया. एक महिला रिपोर्टर ने बताया कि स्टूडियो में धूल भर गई थी और एक तेज धमाका हुआ. इसके तुरंत बाद चैनल पर रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रम चलने लगे. घटना का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.
🚨BREAKING: Just moments ago—
— Æmít Rewa (सनातनी) (@amitrewa01) June 17, 2025
Israel strikes the Iranian Broadcasting Corporation live on air.#Iran के पास हथियार भले हो युद्ध करने को पर वो जिस जमीन पर टीका है वह सिर्फ उसे जलाएगी.#IranTV #IsraelStrike #IsraeliranWar#IranUnderAttack #iranisraelwar #tahran#IranUnderAttack pic.twitter.com/XNr7yLhrbl
प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला : आमिर सईद इरावानी
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने ईरानी टीवी स्टूडियो पर हमले को “प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला” बताया और इजरायल पर “सच का सबसे बड़ा दुश्मन” होने का आरोप लगाया है. इरावानी के अनुसार, इजरायल के हमले की शुरुआत से अब तक ईरान में 220 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इजराइल के खिलाफ ईरान के जवाबी हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और लगभग 600 घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Iran-Israel War : अब मचेगी तबाही! डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा तेहरान खाली करने को कहा, इजराइल का हवाई क्षेत्र पर कंट्रोल