23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : ईरान में एंकर पढ़ रही थी न्यूज, गिर गया मिसाइल, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Watch Video : इजराइली सेना ने कहा कि टीवी स्टेशन की बिल्डिंग का उपयोग ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा नागरिक गतिविधि की आड़ में किया जा रहा था. इजराइल ने ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय को टारगेट किया जिसका वीडियो सामने आया है.

Watch Video : सोमवार को इजराइल ने एक बड़ा हवाई हमला कर ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय को निशाना बनाया. यह हमला उस वक्त हुआ जब चैनल पर सीधा प्रसारण चल रहा था. हमले से स्टूडियो में अचानक अंधेरा छा गया, मलबा चारों तरफ उड़ने लगा और इमारत में आग लग गई. यह हमला ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के चौथे दिन हुआ, जिससे पूरे मध्य पूर्व में बड़े युद्ध की आशंका और बढ़ गई है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले के दौरान लाइव प्रसारण अचानक बंद हो गया. एक महिला रिपोर्टर ने बताया कि स्टूडियो में धूल भर गई थी और एक तेज धमाका हुआ. इसके तुरंत बाद चैनल पर रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रम चलने लगे. घटना का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.

प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला : आमिर सईद इरावानी

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने ईरानी टीवी स्टूडियो पर हमले को “प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला” बताया और इजरायल पर “सच का सबसे बड़ा दुश्मन” होने का आरोप लगाया है. इरावानी के अनुसार, इजरायल के हमले की शुरुआत से अब तक ईरान में 220 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इजराइल के खिलाफ ईरान के जवाबी हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और लगभग 600 घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Iran-Israel War : अब मचेगी तबाही! डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा तेहरान खाली करने को कहा, इजराइल का हवाई क्षेत्र पर कंट्रोल

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel