23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : आसमान में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर में टक्कर, वीडियो आया सामने

Watch Video : वॉशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट के पास आसमान में प्लेन और हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. देखें वीडियो.

Watch Video : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास विमान हादसा हुआ. अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूट गये और नदी में जा गिरे. हादसा उस वक्त हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. ठीक इसी समय सामने से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई.

नेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी करके बताया कि वाशिंगटन, डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैक नदी में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 थी. यह PSA एयरलाइंस बॉम्बार्डियर CRJ700 क्षेत्रीय जेट था. यह विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था. मामले की जांच जारी है. घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं. देखें वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में एक प्लेन की हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. प्लेन क्रैश एयरपोर्ट के नजदीक हुआ. प्लेन-हेलिकॉप्टर के मलबे पोटोमैक नदी में जा गिरे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वाशिंगटन फायर डिपार्टमेंट के हवाले से खबर दी है कि राहत बचाव कार्य जारी है. फायरबोट्स मौके पर मौजूद हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने खबर दी, एयरपोर्ट के ऊपर एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी.

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. हवाई अड्डे के संचालक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रोनाल्ड रीगन हवाई अड्डे ने हवाई क्षेत्र में हुई घटना के बाद सभी विमानों के उड़ान भरने और उतरने को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को स्थिति से अवगत करा दिया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel