Who is Irani Anchor Seher Imani: मिडिल ईस्ट में जारी इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच एक वीडियो पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो किसी युद्ध के मैदान का नहीं, बल्कि एक टीवी स्टूडियो का है जहां ईरानी न्यूज़ एंकर सहर इमानी (Sahar Emani) इजरायली मिसाइल हमले के बीच भी डटी रहीं और कुछ ही देर बाद दूसरा स्टूडियो पकड़कर लाइव प्रसारण फिर से शुरू कर दिया.
इजरायली हमले के बीच टूटा टीवी स्टूडियो
16 जून 2025 को इजरायल ने तेहरान स्थित IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) मुख्यालय को निशाना बनाया. हमले के वक्त सहर इमानी स्टूडियो से लाइव थीं। हमले के बाद स्टूडियो धुएं और मलबे से भर गया, प्रसारण बाधित हुआ. लेकिन हिम्मत नहीं टूटी. सहर ने कुछ ही समय में दूसरे स्टूडियो से दोबारा लाइव होकर पूरी दुनिया को चौंका दिया.
कौन हैं सहर इमानी?
सहर इमानी ईरान की एक जानी-मानी न्यूज एंकर हैं. फूड इंजीनियरिंग से शुरुआत कर 2010 में मीडिया से जुड़ीं और धीरे-धीरे IRIB की अहम आवाज बन गईं. वे अरबी भाषा में समाचार पढ़ती हैं, बेहद सादगी से, सिर पर हिजाब और बिना मेकअप के जो उनके आत्मविश्वास और पेशेवर निष्ठा का प्रतीक है.
सोशल मीडिया पर बनीं ‘हिम्मत की मिसाल’
उनके इस अद्भुत साहस की दुनियाभर में सराहना हो रही है. ईरान की महिला उपराष्ट्रपति ज़हरा बहरामज़ादेह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि सहर अब “साहस और संकल्प की प्रतीक बन चुकी हैं”. उनका अंदाज़ कैमरे की ओर उंगली उठाकर ताकत से बोलना अब ईरानी जनता के आत्मविश्वास की आवाज बन चुका है.