24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन होगा ? जानें ऋषि सुनक के बारे में खास बातें

ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में शामिल सुनक का जन्‍म हैंपशायर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से की जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये.

ब्रिटेन में नये पीएम की चुनाव प्रक्रिया अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुकी है. ऐसे में भारतवंशी ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रूस, दोनों ने रविवार को दोहराया कि देश में ऊर्जा संकट के मुद्दे से वे प्राथमिकता से निबटने का काम करेंगे. सुनक ने कम आय वाले समूहों को लक्षित समर्थन का अपना वादा दोहराया, वहीं ट्रूस ने केवल इतना कहा कि यदि वह सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता व प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं, तो तत्काल काम शुरू करेंगी.

इस बीच, कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मतदान करने के हकदार पार्टी सदस्यों के अधिकतर सर्वे में संभावना व्यक्त की गयी है कि मार्गरेट थेचर और थेरेसा मे के बाद ट्रूस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं. सुनक और ट्रूस में से कौन ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा, इस बारे में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे घोषणा की जायेगी. तो आइए आपको बताते हैं आखिर ऋषि सुनक हैं कौन जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है.

Also Read: ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन, ऋषि सुनक या लिज ट्रस? लास्ट फेज की वोटिंग खत्म, सोमवार को…
कहां हुआ ऋषि सुनक का जन्म

तो आइए आपको ऋषि सुनक के बारे में बताते हैं. ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में शामिल सुनक का जन्‍म हैंपशायर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से की जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये. यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की. अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से सुनक ने एमबीए किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश से की.

ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर

ऋषि सुनक की बात करें तो वो पहली बार साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे. उसके बाद से वे लगातार वहां का प्रतिनिधित्‍व करते रहे. पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुन लिये गये थे. वित्त मंत्री होने से पहले उन्हें साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी थी. सुनक को अक्टूबर 2014 में पार्टी के पूर्व नेता और विदेश सचिव विलियम हेग के स्‍थान पर रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था. इसके बाद साल 2015 में आम चुनाव हुए, उन्होंने 19,550 वोट पाकर 36.2% के बहुमत से जीत दर्ज की.

नारायण मूर्ति के दामाद हैं सुनक

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार कैम्पेन जब चल रहा था तो उसमें सुनक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये थे. मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर उनपर विश्‍वास जताती थी और उन्हें ही आगे रखा जाता था. कई मौके ऐसे भी आये जब टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह ऋषि को भेजा गया. आपको खास तौर पर यह जानने की जरूरत है कि ऋषि सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. अक्षता मूर्ति सुनक की पत्नी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel