22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Why Difference in Male Female Height: पुरुष महिलाओं से 5 इंच लंबे क्यों होते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण  

Why Difference in Male Female Height: SHOX जीन पर आधारित यह शोध पुरुषों और महिलाओं की औसत लंबाई में अंतर का कारण बताता है, जिससे आनुवंशिक स्तर पर मानव विकास को समझने में मदद मिलती है.

Why Difference in Male Female Height: आमतौर पर पुरुष महिलाओं से अधिक लंबे होते हैं. औसतन पुरुषों की लंबाई महिलाओं से करीब पांच इंच ज्यादा होती है. हालांकि यह अंतर पूरी तरह जैविक या आनुवांशिक नहीं है, क्योंकि प्रकृति में कई प्रजातियों में मादा अधिक लंबी होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इंसानों में यह अंतर क्यों है? हाल ही में प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में प्रकाशित एक अध्ययन में इस रहस्य से पर्दा उठा है.

लंबाई में SHOX Gene की क्या रोल? (Why Difference in Male Female Height)

रिसर्च का फोकस एक विशेष जीन SHOX (Short Stature Homeobox) पर है. यह जीन लंबाई तय करने में अहम भूमिका निभाता है. SHOX जीन X और Y, दोनों सेक्स क्रोमोसोम्स पर पाया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि महिलाएं दो X क्रोमोसोम्स (XX) और पुरुष एक X और एक Y क्रोमोसोम (XY) रखते हैं, इसलिए वैज्ञानिकों ने अंदेशा जताया कि SHOX जीन ही पुरुषों और महिलाओं की औसत लंबाई में अंतर के पीछे हो सकता है.

Difference In Male Female Height
सांकेतिक फोटो

शोध कैसे किया गया? (Male Female Height)

इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए शोधकर्ताओं ने उन दुर्लभ आनुवंशिक स्थितियों का अध्ययन किया जिनमें किसी व्यक्ति में अतिरिक्त या कोई सेक्स क्रोमोसोम गायब होता है. अमेरिका और ब्रिटेन के तीन बायोबैंक्स से लगभग 1,225 ऐसे लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया.

क्या मिला निष्कर्ष में? (Shox Gene Explain)

रिसर्च में पता चला कि जिन लोगों में सिर्फ एक X क्रोमोसोम था और Y नहीं, उनकी लंबाई में भारी कमी देखी गई. वहीं जिनके पास एक ज्यादा Y क्रोमोसोम था, वे उन लोगों से अधिक लंबे पाए गए जिनके पास एक ज्यादा X क्रोमोसोम था. इससे यह निष्कर्ष निकाला गया कि Y क्रोमोसोम SHOX जीन की सक्रियता को बढ़ाता है और लंबाई में इजाफा करता है.

Male Female Height Difference
सांकेतिक फोटो

जीन सक्रियता का विज्ञान (Shox Gene)

शोध के सीनियर लेखक डॉ. मैथ्यू ओटजेंस (Geisinger College of Health Sciences, Pennsylvania) ने बताया कि SHOX जीन सेक्स क्रोमोसोम के सिरे पर स्थित होता है. महिलाओं में दो X क्रोमोसोम्स में से एक आमतौर पर निष्क्रिय हो जाता है, लेकिन इसके किनारे के कुछ हिस्से सक्रिय रहते हैं. SHOX जीन इन्हीं सक्रिय हिस्सों में आता है. पुरुषों में X और Y दोनों क्रोमोसोम सक्रिय रहते हैं, जिससे SHOX की कुल सक्रियता ज्यादा होती है. शोध के अनुसार, यही अंतर पुरुषों और महिलाओं की लंबाई में करीब 25% तक का अंतर पैदा करता है.

Difference In Male Female Height Shox Gene Explain
सांकेतिक फोटो

लंबाई अंतर के और क्या कारण है? (Why Difference in Male Female Height)

डॉ. ओटजेंस के मुताबिक, SHOX जीन के अलावा सेक्स हार्मोन्स और अन्य जीन भी लंबाई में भूमिका निभाते हैं, जिनकी अभी पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई है.

क्या है भविष्य की दिशा?

माउंट सीनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन, न्यूयॉर्क के प्रोफेसर एरिक शैड्ट ने इस शोध को “वाकई शानदार” करार दिया और कहा कि यह अध्ययन एक जटिल जैविक पहेली की दिशा में नया रास्ता खोलता है. SHOX जीन भले ही आंशिक भूमिका निभाता है, लेकिन यह पुरुषों और महिलाओं के बीच औसत लंबाई के अंतर का लगभग 20% कारण समझाता है. यह शोध भविष्य में मानव विकास और ऊंचाई के जेनेटिक कारणों को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा सुकून? वैज्ञानिकों ने बताया

इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा तनाव? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel