28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wikipedia Banned: पाकिस्तान में विकिपीडिया पर लगा बैन, जानें क्या है मामला

Wikipedia Ban: यूट्यूब के बाद अब पाकिस्तान ने विकिपीडिया पर एक्शन लिया है. एक्शन लेते हुए पाकिस्तान ने फ्री इनलाइक्योपीडियो Wikipedia को बैन कर दिया है. कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी ने विकिपीडिया को नोटिस भी भेजा था.

Wikipedia Banned In Pakistan: विकिपीडिया के बारे में हम सभी जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी कभी न कभी हम सभी ने किया ही है. यह साइट हमें हर तरह की जानकारी प्रोवाइड करता है और वह भी बिना किसी शुल्क के. लेकिन, हाल ही में इस फ्री इनसाइक्लोपीडिया को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो PTA ने कुछ ही दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी कर इन्हें प्लैटफॉर्म से कुछ विवादित सामग्रियों को हटाने के लिए कहा था. लेकिन, विकिपीडिया ने ऐसा नहीं किया.

विकिपीडिया को किया ब्लॉक

पाकिस्तान ने आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री को हटाने से इनकार करने के बाद ऑनलाइन इनलाइक्योपीडियो ‘विकिपीडिया’ को ‘ब्लॉक’ कर दिया है. देश के दूरसंचार प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. विकिपीडिया को ब्लैकलिस्ट में डालने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कुछ दिन पहले ही विकिपीडिया की सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया था.

दुनियाभर के लोगों द्वारा बनाया और संपादित किया गया

विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन इनलाइक्योपीडियो है, जिसे दुनियाभर के लोगों द्वारा बनाया और संपादित किया गया है. इसका संचालन विकिमीडिया फाउंडेशन करता है. PTA के प्रवक्ता मलाहत ओबैद ने कहा कि प्रतिबंध मुख्य रूप से आदेशों का पालन न करने के लिए लगाया गया था. प्रवक्ता ने कहा- अगर विकिपीडिया उन सामग्री को हटा लेता है, जिनकी पहचान विनियामक प्राधिकरण ने धार्मिक रूप से संवेदनशील सामग्री के तौर पर की है, तो इस फैसले पर फिर से गौर किया जा सकता है. पीटीए प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि विकिपीडिया को नोटिस जारी कर उक्त सामग्री को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश दिया गया था. उसे पेशी का अवसर भी प्रदान किया गया. हालांकि, मंच ने न तो ईशनिंदा सामग्री हटाने के निर्देश का अनुपालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ. पीटीए के निर्देशों का जानबूझकर अनुपालन नहीं करने के कारण विकिपीडिया की सेवाओं को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया गया था.

मुफ्त ज्ञान तक पहुंच बाधित

विकिमीडिया फाउंडेशन ने कहा- विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री शामिल करनी है या उस सामग्री को कैसे रखना है, इस बारे में वह निर्णय नहीं करता है. इसमें कहा गया है कि यह एक डिजाइन के तहत होता है, जिसमें कई लोग लेख की सामग्री पर काम करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि साइट पर क्या सामग्री होनी चाहिए, जिससे बेहतर, निष्पक्ष सामग्री निकलकर आती है. विकिमीडिया ने कहा- तीन फरवरी तक हमारे आंतरिक ट्रैफिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि विकिपीडिया और विकिमीडिया की परियोजनाएं पाकिस्तान में पहुंच के बाहर हैं. विकिमीडिया ने कहा कि- पाकिस्तान में वीकिपीडिया को ब्लॉक करने से दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आबादी वाले देश के लोगों का मुफ्त ज्ञान तक पहुंच बाधित हो जाएगा. इससे लोग पाकिस्तान के इतिहास और संस्कृति को जानने से वंचित हो जाएंगे. विकिमीडिया ने कहा- हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान सरकार मानवाधिकार के रूप में ज्ञान के प्रति प्रतिबद्धता में विकिमीडिया फाउंडेशन के साथ जुड़ी रहेगी और विकिपीडिया तथा विकिमीडिया की परियोजनाओं तक पहुंच को तुरंत बहाल करती रहेगी, ताकि पाकिस्तान के लोग दुनिया के साथ ज्ञान प्राप्त करना और साझा करना जारी रख सकें.

फेसबुक और यूट्यूब को किया गया था ब्लॉक

पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब (YouTube) को पूर्व में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ‘ब्लॉक’ किया गया था. दिसंबर 2020 में, पीटीए ने विकिपीडिया और गूगल इंक को ‘‘धार्मिक रूप से संवेदनशील’’ सामग्री के लिए नोटिस जारी किया था और देश ने 2012 से 2016 तक यूट्यूब को ‘ब्लॉक’ कर दिया था. पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में ‘‘अश्लील’’ और ‘‘आपत्तिजनक’’ सामग्री पोस्ट करने से रोकने में विफल रहने पर कई बार वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक को ब्लॉक किया था. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel