22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Hamas War: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई

Israel Hamas War : इजरायल-हमास संघर्ष रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना में बहुत बड़ा तो है ही, साथ में खतरनाक भी है. पूरी दुनिया का केंद्र आने वाले समय में इसी संघर्ष पर केंद्रित होती दिखेगी. लोगों के मन में तीसरे विश्व युद्ध को लेकर सवाल उठ रहा है.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 9

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच लगातार आठवें दिन भी जंग जारी है. इस बीच इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस आदेश के बाद क्षेत्र में इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किये जाने की आशंका तेज हो गयी है. वहीं, हमास ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. इन सबके बीच भारी दहशत है. खबर के अनुसार, इजरायल के आदेश के बाद लोगों ने उत्तरी हिस्से को खाली कर दक्षिण की ओर भागना शुरू कर दिया है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरे इलाके को खाली करना आसान नहीं है. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि कहीं दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर तो नहीं बढ़ रहा. दरअसल, इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर दुनिया एक बार फिर से दो हिस्सों में बंटती दिख रही है.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 10

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो इससे आने वाले समय में बेहद चुनौतीपूर्ण स्थितियां दुनिया के सामने खड़ी होती नजर आ सकती है. इस समस्या से निपटने के लिए सभी देशों को आगे बढ़कर फिलिस्तीन विवाद का समाधान निकालने का प्रयास करना होगा. विशेषज्ञों की मानें तो इजरायल-हमास संघर्ष रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना में बहुत बड़ा तो है ही, साथ में खतरनाक भी है. पूरी दुनिया का केंद्र आने वाले समय में इसी संघर्ष पर केंद्रित होती दिखेगी.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 11

इधर, गाजा स्थित अस्पतालों ने कहा है कि घायलों को यहां से निकालना मुश्किल है. कई की हालत गंभीर है. उन्हें निकालने से स्थिति विकट हो सकती है. इधर, गाजा खाली करने के 24 घंटे के फरमान के बाद इस्राइली सैनिक बंधकों और हमास व हिज्बुल्ला के आतंकवादियों की खोज में गाजा में घुस गये. जमीनी कार्रवाई के लिए सेना के साथ-साथ टैंक और अन्य आर्टिलरी वाहन चल रहे हैं.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 12

इजरायल का आरोप है कि हमास फिलीस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा दांव पर लगाकर घनी आबादी के बीच अपने गोला बारूद व हथियार का जखीरा जमा करता है. इजरायल ने गाजा में जमीन के नीचे सुरंगों के जाल की ओर भी इशारा किया है जिसे ‘मेट्रो’ कहा जाता है. हमास के लड़ाके छिपने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. अब तक दोनों पक्षों के 2,800 लोगों की जान जा चुकी है.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 13

एक नजर ताजा घटनाक्रम पर

-गाजा के 10 लाख लोग दहशत में, दक्षिण की ओर भाग रहे

-हमास का दावा- इस्राइल की बमबारी में 13 बंधकों की मौत

-सऊदी अरब बोला- घटनाक्रम पर नजर फैसला समय पर

-फ्रांस में फिलीस्तीन के समर्थन वाले सभी प्रदर्शनों पर रोक

-सुरक्षा आंशकाओं के बीच लंदन स्थित दो यहूदी स्कूल बंद

-गाजा पर हवाई हमले के विरोध में यमन इंडोनेशिया में प्रदर्शन

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 14

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदुल्लाहियां ने चेतावनी दी कि अगर गाजा पट्टी पर इस्राइल के हमले तुरंत नहीं रुके, तो हिंसा पश्चिम एशिया के अन्य हिस्सों में फैल सकती है.

Undefined
Israel hamas war: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! इजरायल ने शुरू की जमीनी कार्रवाई 15

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन शुक्रवार को इजरायल के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए तेल अवीव पहुंचे. ऑस्टिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इधर, इजरायल ने कहा कि बीजिंग में उसके दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवार को हमला किया गया, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं.चीन ने हमले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel