वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विकसित भारत युवा संसद 2025 के तहत होने वाले कार्यक्रम के लिए 150 छात्र-छात्राओं के वीडियो का चयन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली का नोडल कॉलेज रामेश्वर महाविद्यालय को बनाया गया है. इन चार जिलों के 379 छात्रों ने अपना वीडियो पोर्टल पर अपलोड किया था. पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने 379 छात्रों के वीडियो में से डेढ़ सौ छात्रों के वीडियो का चयन किया. अब फाइनल राउंड के चयन के लिए 23 व 24 मार्च को रामेश्वर कॉलेज में सभी 150 छात्रों को बुलाया जाएगा. इसमें 10 छात्र छात्राओं का फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा. स्क्रीनिंग कमेटी में डॉ सुमित्रा कुमारी, आरडीएस कॉलेज के डॉ. सौरव राज, जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के डॉ छोटेलाल गुप्ता, जेएस कॉलेज चंदौली के डॉ संतोष कुमार गोंड व सीएन कॉलेज के डॉ गोवेर्धन सिंह थे. कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन व नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रश्मि के नेतृत्व में संपन्न हुआ. जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी, डॉ वसीम रेजा, डॉ सुनील कुमार, डॉ बादल कुमार, डॉ राजबली राज आदि उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है